लिवर सिरोसिस की ओर इशारा करते हैं ये लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती
लिवर सिरोसिस एक गंभीर रोग है, जो लिवर के टिश्यू को बुरी तरह प्रभावित करता है और लिवर की कार्यप्रणाली को बाधित करता है। हालांकि, इस बीमारी के लक्षण पहले दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें अमूमन लोग सामान्य शारीरिक समस्या समझकर नजरअंदाज करते रहते हैं और इस लापरवाही के कारण बीमारी गंभीर हो जाती है। आइए आज आपको ऐसे ही कुछ शारीरिक लक्षणों के बारे में बताते हैं ताकि आप समय रहते इससे बच सकें।
आंखों में पीलापन आना
आमतौर पर लोगों का मानना है कि आंखों में पीलापन सिर्फ पीलिया की बीमारी होने पर ही आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। आंखों में पीलापन आना लिवर सिरोसिस का शुरूआती शारीरिक लक्षण भी हो सकता है। इसलिए अगर आपको कभी भी कुछ दिनों तक लगातार अपनी आंखों में पीलापन दिखाई दे तो इसे नजरअंदाज न करें बल्कि डॉकटरी जांच को प्राथमिकता दें ताकि आप समय रहते इसका वास्तविक कारण जान सकें।
त्वचा पर नील के धब्बे पड़ना या फिर खून का बहना
अगर आपकी त्वचा पर जगह-जगह पर नील के धब्बे पड़ने लगें या फिर छोटी सी चोट लगने पर ही शरीर से बहुत ज्यादा खून निकलने लगे तो यह भी लिवर सिरोसिस होने का शुरूआती लक्षण हो सकता है। दरअसल, खून जमाने के लिए जिस प्रोटीन की जरूरत होती है, वो लिवर ही बनाता है। लिवर के खराब होने पर शरीर में इस प्रोटीन की कमी हो जाती है और इस कारण त्वचा को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पैरों और टखनों में सूजन आना
पैरों और टखनों में सूजन आना भी लिवर सिरोसिस का शरूआती लक्षण माना जाता है। दरअसल, जब लिवर इस रोग की चपेट में आता है तो इसकी कार्यक्षमता में कमी आने लगती है और इसके कारण शरीर से अतिरिक्त पानी और नमक नहीं निकल पाता है। इसके परिणामस्वरूप पैरों और टखनों में सूजन आने लगती है। अगर आपके पैरों में अचानक से सूजन आने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
तेजी से वजन घटना
अगर किसी व्यक्ति का वजन बिना खास डाइट या फिर एक्सरसाइज आदि न करने के बावजूद ही कम हो रहा है तो वे इस बात से खुश होने की बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि यह भी लिवर सिरोसिस का शुरूआती लक्षण हो सकता है। डॉक्टर कुछ टेस्ट के बाद आपको एकदम से घटते वजन का सही कारण बता पाएंगे और आप समय रहते इससे संबंधित बीमारी का इलाज करा सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
लिवर से संबंधित कोई भी बीमारी होने का मुख्य कारण शराब का सेवन है। कई अध्ययनों के मुताबिक, लंबे समय तक रोजाना से 30 मिली से अधिक शराब का सेवन लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।