आपके कई कामों को आसान बना देंगे विच हेजल ऑयल से जुड़े ये हैक्स

विच हेजल ऑयल एक तरह का एसेंशियल ऑयल है, जिसका इस्तेमाल अमूमन शारीरिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त, कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए भी विच हेजल ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा अन्य कई कार्यों के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है? शायद नहीं। आइए विच हेजल ऑयल से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स जानते हैं।
अगर आपकी ज्वेलरी की चमक फीकी पड़ गई है तो आप इसे चमकाने के लिए विच हेजल ऑयल का इस्तेमाल ज्वेलरी क्लीनर के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में विच हेजल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं, फिर इसमें ज्वेलरी को 20 मिनट के लिए डालकर छोड़ दें। इसके बाद ज्वेलरी को मिश्रण से निकालकर ब्रश से रगड़कर पानी से धोएं। अंत में ज्वेलरी को सूखे कपड़े से पोंछकर स्टोर करें।
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप मेकअप हटाने के लिए विच हेजल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आध कप गुनगुने पानी में दो चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच विच हेजल ऑयल मिलाएं, फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें। अब मेकअप वाले चेहरे पर इस मिश्रण का छिड़काव करें और चेहरे को टिश्यू पेपर से पोंछकर पानी से धो लें।
विच हेजल ऑयल कई ऐसे गुणों से समृद्ध होता है, जो चिंता और तनाव जैसे मानसिक विकारों से राहत दिलाकर मूड को बेहतर करने में सहायक हैं। मूड को बेहतर करने के लिए विच हेजल ऑयल की कुछ बूंदें डिफ्यूजर में डालें और इसे चालू करके अपने पास रखें। हालांकि, अगर आपके पास डिफ्यूजर नहीं है तो आप एक रूई के टुकड़े पर थोड़ा सा विच हेजल ऑयल लगाकर उसे कुछ मिनट के लिए सूंघे।
जिस तरह जूतों को समय-समय पर पॉलिश की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह लेदर से बने हैंडबैग को भी नियमित अंतराल पर चमक की जरूरत होती है और इसके लिए आप विच हेजल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक सूती कपड़े पर एक से दो बूंद विच हेजल ऑयल डालें, फिर इस कपड़े को लेदर के हैंडबैग पर हल्के हाथों से फेरें। यकीनन इससे आपका लेदर का बैग चमकने लगेगा।
विच हेजल एक झाड़ीनुमा पौधा है, जो उत्तरी अमेरिका, जापान और चीन में पाया जाता है और इसे विंटरब्लूम भी कहा जाता है। बता दें कि विच हेजल के फूलों से तैयार गया तेल ही एसेंशियल ऑयल होता है।