चोट के कारण पड़े नील से राहत दिलाने में कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे
क्या है खबर?
कभी-कभी चोट लगने के बाद त्वचा पर काले, लाल और नीले धब्बे पड़े जाते हैं जिन्हें लोग सामान्य भाषा में नील कहते हैं।
ऐसा तब होता है जब खून एक जगह पर इकट्ठा हो जाता है और इस वजह से दर्द और सूजन जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
आइए आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जो आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं।
#1
बर्फ से करें सिकाई
बर्फ की सिकाई एक जगह इकट्ठे हुए खून को फिर से प्रवाहित करके चोट के कारण त्वचा पर आई सूजन और नील को दूर करने में मदद कर सकती है।
समस्या से राहत पाने के लिए एक सूती कपड़े में बर्फ का एक टुकड़ा लपेटें और इसे नील से प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथों से एक से दो मिनट तक मलें।
इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
#2
एलोवेरा से मिल सकती है राहत
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-सेप्टिक और एनाल्जेसिक (दर्द-निवारक) गुण मौजूद होते हैं।
ये सभी गुण चोट के कारण आई सूजन, दर्द और नील से राहत दिलाने में सहायक हो सकते हैं।
राहत के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को धोकर काट लें और एक चम्मच की मदद से इसका जेल निकाल लें। अंत में यह जेल प्रभावित त्वचा पर लगाएं।
इस प्रक्रिया को दिन में लगभग तीन-चार बार दोहराएं।
#3
सेब के सिरके का करें इस्तेमाल
सेब का सिरका एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होता है जो चोट के कारण होने वाले दर्द, नील और सूजन से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं।
राहत के लिए सबसे पहले सेब के सिरके को पानी में मिलाएं। ध्यान रखें कि सिरके की मात्रा कम होनी चाहिए।
अब रूई को इस मिश्रण में डुबोएं और फिर इसे उस स्थान पर लगाएं जहां चोट लगी है। इससे आपकी समस्याएं जल्द ठीक होने लगेंगी।
#4
लैवेंडर ऑयल भी आएगा काम
लैवेंडर एक एसेंशियल ऑयल है जो एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुणों से समृद्ध माना जाता है।
इस ऑयल की मदद से भी चोट लगने के बाद त्वचा पर आई सूजन, नील और दर्द से छुटकारा मिल सकता है।
राहत के लिए पहले आधे कप ठंडे पानी में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और फिर एक साफ कपड़े को इसमें भिगोएं। इसके बाद कपड़े को निचोड़कर चोट से प्रभावित जगह पर लगाएं।