दुबई में बनने जा रहा दुनिया का पहला मून रिजॉर्ट, जानिए इसकी विशेषताएं और कीमत
दुबई पहले ही सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा सहित अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है और अब जल्द ही यहां दुनिया का पहला मून रिजॉर्ट बनने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा की एक आर्किटेक्चर फर्म 'मून वर्ल्ड रिजॉर्ट्स' (MWR) ने पर्यटकों को पृथ्वी पर उचित मूल्य में अंतरिक्ष का अनुभव प्रदान करने के लिए "मून दुबई" नामक रिजॉर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा है। आइए इस रिजॉर्ट की विशेषताएं और कीमत जानते हैं।
दुबई की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकता है यह रिजॉर्ट
मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स के संस्थापक सैंड्रा जी मैथ्यूज और माइकल आर हेंडरसन ने अरेबियन वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह मून रिजॉर्ट मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) क्षेत्र में सबसे बड़ी और सबसे लाभदायक आधुनिक पर्यटन परियोजना होगी, जो वार्षिक पर्यटन को दोगुना कर देगी। यह परियोजना ट्रांसपोर्ट, कॉमर्स और रेजिडेंशियल रियल इस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल सर्विसेज, एविएशन और स्पेस, एनर्जी, एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी शिक्षा जैसे सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रों को टॉरगेट करेगी।
मून दुबई के प्रोजेक्ट की झलक
रिजॉर्ट का आकार और कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भव्य रिजॉर्ट का बाहरी हिस्सा पूरे चांद के आकार का होगा और इसे एक रिजॉर्ट में तब्दील किया जाएगा। इस रिजॉर्ट को 48 महीनों में तैयार किया जाएगा और इसकी ऊंचाई लगभग 735 फीट होगी। दुनिया के इस पहले मून रिजॉर्ट को बनाने में करीब 5 बिलियन डॉलर यानी 40,000 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है। इस रिजॉर्ट पर काम जल्द ही शुरू होगा।
मून रिजॉर्ट में शामिल होंगी ये सुविधाएं
दुनिया के इस विचित्र और भव्य मून रिजॉर्ट में पर्यटकों के लिए नाइट क्लब, स्पा, ग्लोबल मीटिंग प्लेस, इवेंट सेंटर, लाउंज और इन-हाउस मून शटल आदि आकर्षक सुविधाएं मौजूद होंगी। इसके साथ ही इस रिजॉर्ट में कई तरह के अंतरिक्ष यात्रियों और एजेंसियों के लिए एक ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म भी होगा। साफ शब्दों में कहें तो इसमें मनोरंजन, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण और स्पेस टूरिज्म से जुड़ी कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे दुबई की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा मून शटल
मून शटल एक तरह का ट्रेक होगा, जिसकी सवारी करते हुए पर्यटक रिजॉर्ट के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकेंगे। इस ट्रैक को रिजॉर्ट के बीच में गोलाकार में बनाया जाएगा। इस रिजॉर्ट की सबसे ऊपरी मंजिल का 23 फीसदी हिस्सा कैसीनो, 9 फीसदी नाइट क्लबों और चार फीसदी रेस्टोरेंट्स के लिए होगा। इसके साथ इसकी लग्जरी छत का एक तिहाई हिस्सा सेंटर क्लब, दूसरा एक तिहाई लैगून और चार फीसदी हिस्सा भव्य एम्फीथिएटर के लिए होगा।
दुनिया की चार अन्य जगहों पर भी बन सकते हैं मून रिजॉर्ट
दुबई के अलावा MWR दुनिया के अन्य हिस्सों में चार मून डेस्टिनेशन रिसॉर्ट विकसित करने का सोच रही है। इसमें उत्तरी अमेरिका, MENA, यूरोप और एशिया-पैसिफिक के नाम शामिल हैं। इन चार मून डेस्टिनेशन रिसॉर्ट्स में से प्रत्येक में 4,000 लक्जरी रिजॉर्ट सुइट्स होंगे। वहीं इन रिजॉर्ट को फाइव डायमंड स्तर के सेवा वितरण के साथ फाइव स्टार मानकों के तहत विकसित किया जाएगा।