
दुबई में नौकरी न मिलने पर पैसे उधार लेकर ख़रीदी लॉटरी टिकट, जीते 28 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सही कहते हैं किस्मत कब बदल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है।
आए दिन कई ऐसे मामले देखने या सुनने को मिलते हैं, जिसमें लोगों की किस्मत रातों-रात बदल जाती है और वो गरीब से अचानक करोड़पति बन जाते हैं।
हाल ही में ऐसा ही वाक़या एक किसान के साथ हुआ है। दरअसल, दुबई में नौकरी न मिलने पर एक व्यक्ति ने पत्नी से पैसे उधार लेकर लॉटरी टिकट ख़रीदी और लगभग 28 करोड़ रुपये जीत लिए। आइए जानें।
ख़ुशखबरी
दुबई से लौटने के बाद मिली ख़ुशखबरी
जानकारी के अनुसार, भारत का एक किसान नौकरी की तलाश में दुबई (UAE) गया था। 45 दिनों तक वहाँ काम की तलाश की और जब उसके बाद भी काम नहीं मिला तो वह भारत लौट आया।
दुबई से निराश होकर लौटे किसान की किस्मत में कुछ और ही था और वहाँ से लौटने के कुछ दिन बाद ही उसे एक ख़ुशखबरी मिली कि उसने एक 27,86,67,600 रुपये की लॉटरी जीती है।
इसके बाद किसान का जीवन ही बदल गया।
लॉटरी टिकट
पत्नी से पैसे उधार लेकर ख़रीदी थी लॉटरी टिकट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना के निज़ामाबाद जिले के जकरानपल्ली गाँव में रहने वाले विलास रिक्काला दुबई में नौकरी न मिलने से परेशान हो गए थे।
इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी पद्मा से पैसे उधार लेकर लॉटरी टिकट ख़रीदी।
गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, रिक्काला को बिग लॉटरी टिकट का विजेता घोषित किया गया। दुबई में वो नौकरी की तलाश में गए थे, लेकिन नौकरी न मिलने पर 45 दिनों बाद वहाँ से भारत आ गए।
जानकारी
रिक्काला और उनकी पत्नी गाँव में करते हैं खेती-बाड़ी
शनिवार को रिक्काला को जानकारी मिली कि उन्होंने लॉटरी जीती है। ख़बरों के अनुसार, रिक्काला और उनकी पत्नी पद्मा गाँव में ही खेती-बाड़ी का काम करते हैं। खेती-बाड़ी करके वो लगभग तीन लाख रुपये सालाना कमा लेते हैं।
नौकरी
पिछले दो सालों से ख़रीद रहे थे लॉटरी टिकट
बता दें कि रिक्काला की दो बेटियाँ हैं और परिवार का पालन-पोषण करने के लिए वो पहले दुबई में ड्राइवर का काम करते थे।
दुबई में गाड़ी चलाते हुए रिक्काला पिछले दो सालों से लॉटरी टिकट ख़रीद रहे थे।
दोबारा जब नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने अपनी पत्नी से 20 हज़ार रुपये उधार लेकर अपने दोस्त रवि को दे दिया। रवि ने उनके नाम से तीन टिकटें ख़रीदी, जिसमें से एक ने रिक्काला की किस्मत चमका दी।
जानकारी
ख़ुशी के पीछे है पत्नी पद्मा का हाथ: रिक्काला
ख़बरों के अनुसार, लगभग 28 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद रिक्काला का परिवार बहुत ख़ुश है। रिक्काला ने बताया "इस ख़ुशी के पीछे उनकी पत्नी पद्मा का हाथ है।"
अन्य मामला
1999 से लेकर अब तक 140 भारतीय दुबई में जीत चुके हैं जैकपॉट
इससे पहले दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की नौ वर्षीय लड़की ने 10 लाख डॉलर (लगभग सात करोड़ रुपये) का जैकपॉट जीता था।
दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलेनियर में जैकपॉट जीतने वाली इस लड़की की पहचान एलिजा के रूप में हुई है।
एलिजा फर्स्ट ग्रेड की छात्रा है। एलिजा ने छह साल पहले इसी जैकपॉट में एक लग्जरी कार भी जीती थी।
ख़बरों के अनुसार, 1999 से लेकर अब तक 140 भारतीय दुबई में जैकपॉट जीत चुके हैं।