मानसून के प्रभाव से फर्नीचर को बचाने के लिए आजमाएं ये 5 प्रभावी तरीके
देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो जाता है, लेकिन फर्नीचर की आफत आ जाती है। अक्सर बारिश के मौसम में सीलन और नमी के कारण फर्नीचर में फंगस और जंग लग जाती है। आइए आज आपको कुछ ऐसी टिप्स देते हैं, जिनकी मदद से आप मानसून में अपने फर्नीचर को सुरक्षित रख सकते हैं।
दरवाजों और खिड़कियों से दूर रखें फर्नीचर
बारिश के समय अक्सर दरवाजों और खिड़कियों से बारिश का पानी अंदर आ जाता है, इसलिए अपने फर्नीचर को दरवाजों और खिड़कियों समेत ऐसी जगहों से दूर रखें, जहां से बारिश का पानी अंदर आ सकता है। इसके साथ ही फर्नीचर को दीवारों से भी दूर रखें क्योंकि बारिश में दीवारों में सीलन आ जाती है, जो फर्नीचर को नुकसान पहुंचा सकती है। हमेशा सूखे कपड़े से फर्नीचर की सफाई करें और इनमें कपूर या नेफथलीन की गोलियां रखें।
कमरों का वेंटिलेशन होना चाहिए बेहतर
नमी से राहत में कमरे का वेंटिलेशन भी अहम भूमिका अदा करता है, इसलिए इसे अच्छा रखें। कमरे में हल्के पर्दे लगाएं ताकि हवा और धूप अंदर आ सके और नमी से छुटकारा मिले। धूप नमी के साथ-साथ कमरे में मौजूद बैक्टीरिया आदि को भी खत्म कर देंगे, जो फर्नीचर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप चाहें तो अपने घर पर डिह्यूमिडिफायर भी लगा सकते हैं, जो घर से नमी को कम कर देगा।
कालीन से दूर रखें फर्नीचर
जो कालीन हमारे घर की शोभा बढ़ाता है, मानसून में वही कालीन हमारे फर्नीचर के लिए मुसीबत बन सकता है। दरअसल, कालीन और इसके जैसी अन्य चीजें नमी अवशोषित कर लेती हैं, जिससे इनमें फंगस लगने का खतरा रहता है। ऐसे में अगर कालीन फर्नीचर के संपर्क में होगा तो इसे भी खराब कर देगा। कालीन को किसी सूखी जगह पर रख दें। यहां जानिए कालीन की देखभाल करने के तरीके।
लकड़ी के फर्नीचर की करें अच्छे से देखभाल
नमी और लकड़ी के फर्नीचर का आपस में छत्तीस का आंकड़ा होता है। नमी से लकड़ी का फर्नीचर फूलने लगता है और इसे फेंकने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता। इसी कारण जरूरी है कि आप बारिश के मौसम में लकड़ी के फर्नीचर की अतिरिक्त देखभाल करें। समय-समय पर इस पर पॉलिश करते रहें। इसके साथ ही अगर दराज खुलने और बंद होते समय फंस रहे हैं तो उनके चैनल पर तेल डालें। इसे धूप भी लगाते रहें।
सुरक्षात्मक कवर या फर्नीचर पॉलिश का करें प्रयोग
फर्नीचर के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए उच्च गुणवत्ता वाले वॉटरप्रूफ कवर में निवेश करें और जब आपके बारिश के मौसम या नमी से इन्हें बचाने के लिए उन कवर से फर्नीचर को ढकें। इसके अलावा आप चाहें तो अपने फर्नीचर को नमी से सुरक्षित रखने के लिए उन पर फर्नीचर पॉलिश या वैक्स की परत भी लगा सकते हैं। इनसे आपके फर्नीचर की चमक भी बढ़ेगी।