
हुंडई गाड़ियों के रखरखाव के लिए शुरू हुआ मानसून सर्विस कैंप, जानिए कब तक चलेगा
क्या है खबर?
देश के कई इलाकों में मानसून की शुरुआत होने के साथ ही कार निर्माताओं ने विशेष सर्विस कैंप की शुरुआत कर दी है।
अब दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने भी देशभर में अपनी कारों के रखरखाव के लिए आज (26 जून) से मानसून सर्विस कैंप शुरू किया है।
यह शिवर 5 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इसमें स्पेयर पार्ट्स, लेबर चार्ज, प्रोटेक्शन कोटिंग और क्लनिंग सर्विस पर छूट की पेशकश की गई है।
फायदा
शिविर में मिलेगा यह फायदा
इस कैंप के दौरान ग्राहक अपनी हुंडई कारों को 50-पॉइंट फ्री चेकअप के लिए नजदीकी सर्विस सेंटर पर ले जा सकते हैं।
इसके साथ ही स्पेयर पार्ट्स रिप्लेसमेंट पर 10 फीसदी की छूट पा सकते हैं, जिसमें ब्रेक पैड, ब्रेक शू, हेडलैंप, टेल लैंप, इंडीकेटर बल्ब और वाइपर ब्लेड शामिल हैं।
इसके अलावा लेबर चार्ज पर 10 फीसदी बचत होगी, जिसमें काउल पैनल की सफाई, सनरूफ लुब्रिकेशन और मैकेनिकल लेबर पर फायदा उठाया जा सकता है।
कोटिंग
कोटिंग कराने पर मिलेगी इतनी छूट
गाड़ी को जंग लगने से बचाने और कलर को सुरक्षित रखने के लिए कोटिंग कराने पर आप 15 फीसदी की बचत का फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा विंडस्क्रीन को ठी करने, इंजन की सफाई, गाड़ी के निचले हिस्से में एंटी-रस्ट कोटिंग के साथ-साथ बाहर और अंदर के सौंदर्यीकरण पर 15 फीसदी की छूट है।
बता दें, कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में ग्रैंड i10 निओस, हुंडई एक्सटर, i20, ऑरा, वेन्यू, क्रेटा, वरना, अल्काजार और टक्सन, आयोनिक-5 जैसी मॉडल शामिल हैं।