मानसून के दौरान बालकनी लगेगी खूबसूरत, अपनाएं ये टिप्स
जब मौसम बदलता है तो सिर्फ कपड़े या खान-पान में ही बदलाव नहीं, बल्कि घर को भी उसके हिसाब से तैयार करना जरूरी है। अब मानसून का मौसम है तो आपने अपने घर के हर एक कमरे में उसके अनुसार कुछ न कुछ बदलाव जरूर किए होगें, लेकिन क्या बालकनी पर ध्यान दिया? अगर नहीं तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपनी बालकनी को मानसून के अनुकूल बना सकते हैं।
बालकनी में वॉटरप्रूफिंग है जरूरी
मानसून के लिए बालकनी को तैयार करना है तो सबसे पहले इसे वॉटरप्रूफ बनाएं, ताकि अगर भारी बारिश आ भी जाए तो उससे कोई गंभीर नुकसान न हो। इसके लिए बालकनी की दीवारों, फर्श और किसी भी अन्य खुली सतह पर वॉटरप्रूफ सीलर लगाएं। इससे सीलन की समस्या नहीं होगी। साथ ही पूरी बालकनी में कहीं दरारें दिखें तो उसे ठीक करवाएं। इन तरीकों को अपनाकर आप अपनी बालकनी को पानी से होने वाले नुकसानों से बचा सकते हैं।
वॉटरप्रूफ फर्नीचर में करें निवेश
मानसून के दौरान अपनी बालकनी के लिए फर्नीचर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि वे पौबाहरी उपयोग के लिए बनें हों और नमी का उन पर कोई असर न हो। बारीश से अपने फर्नीचर को गीला होने से बचाने के लिए आप चाहें तो वॉटरप्रूफ कुशन्स और कवर्स में भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी बालकनी में शेड लगी है तो आप फर्नीचर को प्लास्टिक के कवर से भी सुरक्षित रख सकते हैं।
ट्रांसपेरेंट ब्लाइंड्स का कर सकते हैं उपयोग
अगर आप अपनी बालकनी में ट्रांसपेरेंट ब्लाइंड्स लगाते हैं तो इसके जरिए भी आप फर्नीचर को बारिश के पानी से गीला होने से बचा सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के अच्छी फिनिश वाले PVC ब्लाइंड उपलब्ध हैं, जो न केवल बारिश को बालकनी में आने से रोकेंगे, बल्कि कुछ हद तक तेज धूप से भी बचाएंगे। वहीं जब आप चाहें तो इन्हें आसानी से रोल अप करके बंद कर सकते हैं।
हरियाली से खूब जचेगी आपकी बालकनी
इसके लिए आप छोटे-छोटे रंग-बिरंगे प्लास्टिक या मिट्टी के गमले रखकर उसमें फूलों के पौधे या मनी प्लांट जैसे कई तरह के पौधे लगा सकते हैं क्योंकि मनी प्लांट की बेल दीवार पर चढ़ी हुई अच्छी लगती है। वहीं फूल वाले पौधे बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। पौधों से बालकनी में हरियाली छाई रहेगी और हर मौसम में आपको ताजगी का अहसास मिलता रहेगा। यहां जानिए बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने वाले पौधे।
लाइट्स की व्यवस्था करना न भूलें
बालकनी को खूबसूरक बनाने के आप इसमें लाइट्स की भी व्यवस्था कर सकते हैं। अगर आप अपनी बालकनी की किसी दीवार को हाइलाइट करना चाहते हैं तो स्पॉटलाइट या ट्रैक लाइट का उपयोग करें। हालांकि, अगर आप सॉफ्ट मूड लाइटिंग चाहते हैं तो सीलिंग लाइट्स या वॉल लाइट्स का इस्तेमाल करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले तारों में निवेश करें। यहां जानिए छोटी बालकनी को सजाने के तरीके।