हर महिला को जरूर अपनाने चाहिए प्राचीन भारत के ये 5 सौंदर्य रहस्य
टेलीविजन विज्ञापन चाहे कितने भी विश्वसनीय क्यों न दिखे, फिर भी ये प्राचीन भारतीय महिलाओं के सौंदर्य रहस्यों की प्रभावशीलता को खत्म नहीं कर सकते हैं। भारत सौंदर्य उत्पादों के लिए भरपूर प्राकृतिक तत्वों का उत्पादन करता है और उनके इस्तेमाल से त्वचा की देखभाल करने में मदद मिल सकती है, वहीं इन प्राकृतिक तत्वों का दुष्प्रभाव भी नहीं होता है। आइए आज प्राचीन समय से सौंदर्य के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पांच प्राकृतिक तत्व जानते हैं।
नीम का करें इस्तेमाल
अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबालें और फिर उस पानी को रूई से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। अगर त्वचा से रूखापन दूर करना है तो नीम के पाउडर में अंगूर के बीज के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। बालों की समस्याओं से राहत पान के लिए नीम के तेल से बालों की जड़ों पर मालिश करें।
केसर भी है बहुत लाभकारी
सनटैन को दूर करने के लिए केसर के कुछ धागे मलाई या दूध में रातभर के लिए भिगो दें और फिर अगली सुबह मिश्रण को ब्लेंड करके प्रभावित जगह पर लगाएं। त्वचा पर निखार लाने के लिए केसर के कुछ धागों को लगभग 30 मिनट के लिए दूध में भिगो दें, फिर इसे एक चम्मच चंदन पाउडर के साथ अच्छे से मिलाएं। अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद चेहरे को पानी धो लें।
आंवला से दूर होगीं बालों की समस्याएं
आंवला बालों का झड़ना कम कर सकता है। इसके लिए आंवला के जूस और नींबू के रस की बराबरा मात्रा को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। जब मिश्रण सूख जाए तो अपने सिर को गुनगुने पानी से धो लें। इसके अतिरिक्त बालों को पोषित करने के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई को पानी के साथ लोहे के बर्तन में डालकर उबालें और इसे रातभर के लिए छोड़ दें। अगले दिन मिश्रण को छानकर इससे सिर धोएं।
स्ट्रेच मार्क्स, झुर्रियों और फटी एड़ियों का इलाज है हल्दी
स्ट्रेच मार्क्स के लिए हल्दी को बेसन और दही के साथ मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। झुर्रियों को कम करने के लिए चावल के पाउडर, कच्चे दूध, हल्दी पाउडर और टमाटर के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब मिश्रण सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए हल्दी के साथ नारियल का तेल या अरंडी का तेल मिलाएं और नहाने से पहले इस मिश्रण को फटी एड़ियों पर लगाएं।
मुंहासों के निशान और दाग-धब्बों को दूर कर सकती है मुल्तानी मिट्टी
मुंहासों के निशान हटाने के लिए आवश्यकतानुसार मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा टमाटर का रस मिलाएं और फिर इसमें एक चुटकी हल्दी, चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब मिश्रण सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें। वहीं दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में पुदीने का पेस्ट और दही मिलाकर इसे धाग-धब्बों पर लगाएं। आधा घंटे के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।