
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से 78 की मौत, उत्तराखंड में भूस्खलन का अलर्ट जारी
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है, जिसकी चपेट में आकर 78 मौतें हो चुकी हैं और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने बताया कि 20 जून से जारी बारिश में अब तक 50 मौतें बारिश की घटनाओं के कारण और 28 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं है। अब भी राज्य के अलग-अलग जिलों में कम से कम 37 लोग लापता हैं और 115 घायल अवस्था में अस्पतालों में भर्ती हैं।
आपदा
19 बादल फटने की घटनाएं हुई दर्ज, मंडी के थुनाग में कहर
SDMA के मुताबिक, राज्य में 6 जुलाई तक 23 आकस्मिक बाढ़ और 19 बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि 16 भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इससे राज्य की स्थिति और खराब हो गई है। सबसे अधिक नुकसान मंडी के थुनाम में हुआ है। यहां का एकमात्र 2 मंजिला हिमाचल सहकारी बैंक भी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लोगों की पूंजी, दस्तावेज, लॉकर में रखे आभूषण और नकदी पानी में बह गया।
जानकारी
9 जुलाई तक अलर्ट जारी
हिमाचल में 243 सड़कें, 278 बिजली और 261 जल परियोजनाएं बंद हैं। मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। सिरमौर, कांगड़ा, मंडी में रेड अलर्ट, शिमला, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू और चंबा में ऑरेंज अलर्ट जारी है।
भूस्खलन
उत्तराखंड के 4 जिलों में भूस्खलन की संभावना
हिमाचल के साथ उत्तराखंड में भी बारिश हो रही है, जिससे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यहां के 4 जिलों टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। बताया गया है कि चमोली, उखीमठ, घनसाली, नरेंद्र नगर, धनोल्टी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ सहित कई उपखंडों में 7-8 जुलाई को भूस्खलन हो सकता है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने सभी जिला मजिस्ट्रेट, आपदा प्रबंधन अधिकारियों, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को अलर्ट किया है।
ट्विटर पोस्ट
हिमाचल प्रदेश में तबाही का दृश्य
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है। मंडी और हमीरपुर में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) July 7, 2025
किसी के घर उजड़ गए किसी के अपने बिछड़ गए। समझो जल प्रलय आई हुई है। #HimachalPradesh #himachalflood #Mandidistrict #Hamirpur #Mansoon2025 pic.twitter.com/2dLh0R0QhR