घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक? इन 5 घरेलू तरीकों से करें दूर
क्या है खबर?
चूहे घर में बिन बुलाए मेहमानों की तरह आकर रहते हैं, जो अपने साथ सामान की बर्बादी, बीमारी और संक्रमण लेकर आते हैं।
हालांकि, कई लोग इन्हें घर से दूर करने के लिए रसायन-युक्त पेस्ट किलर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनसे आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है।
ऐसे में आइये आज हम आपको 5 घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें अपनाना आपके लिए सुरक्षित होगा और चूहे भी घर से दूर होंगे।
#1
पेपरमिंट का तेल
चूहे पेपरमिंट के तेल की गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, इसलिए यह उन्हें दूर रखने में मदद करता है।
लाभ के लिए रुई का एक छोटा-सा टुकड़ा लें और इसे थोड़े से पेपरमिंट के तेल में डुबोएं। अब इसे खासकर पाइप और नालियों जैसे चूहे-संक्रमित क्षेत्रों में समेत अपने घर के सभी संभावित कोनों पर अच्छे से रगड़ें।
बेहतर परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में कई बार करें।
पेपरमिंट के तेल से जुड़े इन हैक्स को भी आजमाएं।
#2
काली मिर्च
जिस तरह चूहों को पेपरमिंट के तेल की गंध पसंद नहीं आती, ठीक उसी तरह चूहों को काली मिर्च की गंध से भी नफरत है।
काली मिर्च से चूहे ठीक से सांस नहीं ले पाते हैं और अगर गलती से वो इसे खा लेते हैं तो यह चूहों के लिए घातक भी हो सकता है।
लाभ के लिए घर के सभी कोनों पर कुछ काली मिर्च रख दें।
यहां जानिए काली मिर्च के चमत्कारी फायदे।
#3
प्याज
घर से चूहों को भगाने के लिए प्याज भी एक बेहतरीन घरेलू उपाय है।
दरअसल, इसकी तीखी गंध चूहे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, इसलिए यह उस जगह से दूर भाग जाते हैं।
लाभ के लिए आप अपने घर के उन सभी जगहों पर प्लाज के कुछ टुकड़े रख सकते हैं, जहां चूहे सबसे ज्यादा सक्रिय हो सकते हैं।
हालांकि, आपको इन टुकड़ों को हर 2 दिन में नए टुकड़ों से बदलना होगा वरना वो सड़ सकते हैं।
#4
लहसुन
लहसुन भी एक तरह से चूहा निरोधक की तरह काम कर सकता है।
लाभ के लिए आप लहसुन की कुछ कलियों को घर के उन क्षेत्रों पर रख सकते हैं, जहां चूहें ज्यादा आते हैं।
इसके अलावा आप लहसुन और पानी का घोल तैयार करके इसे स्प्रे की बोतल में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेहतर परिणाम के लिए आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में कई बार दोहरा सकते हैं।
#5
तेज पत्ता
लगभग सभी घरों में इस्तेमाल होने वाले मसालों में से एक तेज पत्ता चूहों को आकर्षित करते हैं क्योंकि चूहों को लगता है कि वो उसे खा सकते हैं।
हालांकि, जब चूहे तेज पत्ता को खाते हैं, तो वे इस मसाले को निगल जाते हैं, जिससे कुछ ही मिनटों में वो मर जाते हैं।
लाभ के लिए घर के चारों ओर बस तेज पत्ते के कुछ छोटे टुकड़े रख दें।
यहां जानिए तेज पत्ता के अद्भुत फायदे।