चेहरे पर आई झुर्रियों को मिटाने के लिए अपनाएं ये प्रभावी घरेलू नुस्खे, त्वचा दिखेगी जवान
बढ़ती उम्र के साथ ही लोगों के चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं, जिन्हें दूर करना मुश्किल होता है। ये त्वचा पर आने वाली सिलवटें या धारियां होती हैं, जो त्वचा के ढ़ीले पड़ने से हो जाती हैं। इनके कारण चेहरा समय से पहले उम्रदराज दिखता है। आप बोटॉक्स जैसी सौंदर्य प्रक्रियाओं के अलावा कुछ प्रभावी घरेलू नुस्खों से भी चेहरे की झुर्रियां कम कर सकते हैं। त्वचा की देखभाल के लिहाज से झुर्रियां मिटाने के लिए ये नुस्खे अपनाएं।
दाल का फेस पैक
दालों में सही मात्रा में फाइबर और प्रोटीन मौजूद होते हैं, जो शुगर रिलीज की प्रक्रिया को धीमा करने का काम करते हैं। इनके कारण ही दालों के इस्तेमाल से झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। इस पैक को बनाने के लिए खड़ी मसूर की दाल को अच्छी तरह पीस लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर सूखने दें। अब चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।
मलाई का फेस पैक
मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड एक सौम्य एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और झुर्रियों को कम करता है। आप इसके गुणों को पाने के लिए एक कटोरी में मलाई लेकर इसमें नींबू का रस मिलाएं। इस चिकने पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें। आप चेहरे से झुर्रियां मिटाने के लिए एसेंशियल ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दही और हल्दी का फेस पैक
हल्दी के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण और दही के मॉइस्चराइजिंग गुण महीन रेखाओं और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने में मदद कर सकते हैं। इनका फेस पैक बनाने के लिए एक बड़े चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को हाथों की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह फैलाएं और 15 मिनट सूखने दें। अब अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ करें। आपकी इन 4 आदतों के कारण चेहरे की झुर्रियां बढ़ सकती हैं।
सेब का फेस पैक
सेब हमारी त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाकर झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसका पैक बनाने के लिए एक सेब को पानी में उबालें। अब इसके बीज निकालकर इसे अच्छी तरह से मीस लें। इसमें एक चम्मच शहद और दूध मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें। जब पैक पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।
जैतून का तेल
जैतून के तेल में विटामिन-E होता है, जो महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करता है। इसका पैक बनाने के लिए एक बर्तन में 2 चम्मच जैतून का तेल लेकर उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। तैलीय त्वचा वाले लोग जैतून के तेल को इन तरीकों से इस्तेमाल करें।