कौन हैं केजरीवाल के PA बिभव कुमार और उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया गया?
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन पर 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल को पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
आइए जानते हैं कि बिभव कुमार कौन हैं और मालीवान ने उन पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं।
परिचय
बिहार के रहने वाले हैं बिभव कुमार
बिभव कुमार बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
उन्होंने 2004 से 2006 तक पत्रकारिता की पढ़ाई की, लेकिन वे मेनस्ट्रीम मीडिया की जगह सामाजिक कार्यों में आ गए और 2005 में मनीष सिसोदिया की गैर-सरकारी संस्था (NGO) 'कबीर' से जुड़ गए।
यहां अपने अच्छे कार्य से वे सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की नजरों में आ गए। उन्होंने 2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की जमीन तैयार करने में भी भूमिका निभाई।
कार्य
2011 के आंदोलन में कुमार ने क्या भूमिका निभाई?
कुमार एक वीडियो पत्रकार के तौर पर 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' (IAC) से जुड़े हुए थे, जिसने 2011 का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन किया था। वह IAC द्वारा प्रकाशित मैगजीन के लिए वीडियो एडिट करते थे।
इसी कार्य के दौरान वे अच्छी तरह से केजरीवाल के संपर्क में आए और उनके कार्य संभालने लगे।
इसके बाद जब 2015 में दिल्ली में AAP की सरकार बनी तो केजरीवाल ने कुमार को निजी सचिव (PS) नियुक्त करते हुए अपनी मुख्य टीम में रखा।
अहमियत
कितने अहम हैं बिभव कुमार?
बिभव कुमार को केजरीवाल का दायां हाथ माना जाता है और वह आंदोलन के जमाने से ही उनके साथ है। वे उनके लगभग सारे कार्य देखते हैं, ऐसे में उन्हें उनका सबसे बड़ा राजदार कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
कुमार कितने अहम हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी जेल में जिन 6 लोगों को केजरीवाल से मिलने की इजाजत थी, उनमें से एक कुमार थे।
आरोप
मालीवाल ने कुमार पर क्या आरोप लगाए हैं?
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई की सुबह जब वह केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं, तब केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
उनका आरोप है कि कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, उनके पेट और छाती पर लातें मारीं, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
इसके अलावा उन्होंने कुमार पर सिर मेज पर मारने और उनकी शर्ट को खींचने का आरोप भी लगाया है।
अन्य विवाद
पहले भी सुर्खियों में रहे हैं कुमार
कुमार इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। इसी साल अप्रैल में दिल्ली के सतर्कता विभाग ने उन्हें केजरीवाल के मुख्य सचिव (PS) के पद से बर्खास्त कर दिया था।
2007 में नोएडा में एक सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने और उसको धमकी देने के आरोप में दर्ज मुकदमे की जानकारी न देने के कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई थी।
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति मामले में उनसे पूछताछ कर चुकी है।