खालिस्तानियों ने मुख्यमंत्री मान की बेटी को दी धमकी, DCW ने की सुरक्षा की मांग
क्या है खबर?
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को अमेरिका में भारतीय दूतावास से पंजाब के मुख्यमंत्री की बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है, जिसे खालिस्तानियों द्वारा धमकी भरे कॉल किये गए थे।
मुख्यमंत्री की बेटी सीरत कौर अमेरिका में हैं, जिन्हें पंजाब सरकार द्वारा खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद खालिस्तान समर्थकों ने फोन पर धमकियां दी हैं।
अपील
स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
DCW अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में जान से मारने की धमकी मिलने की खबरें सामने आई हैं, यह घोर कायरतापूर्ण कार्य है। मैं अमेरिका में भारतीय दूतावास से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करती हूं।'
दरअसल, पिछले दिनों पटियाला में रहने वाले सीरत के पारिवारिक वकील ने यह दावा किया था कि कुछ खालिस्तान समर्थकों ने मुख्यमंत्री मान की बेटी सीरत को फोन किया और अपशब्द कहे हैं।
दावा
वकील का दावा- खालिस्तानियों ने सीरत को तीन बार किया था कॉल
वकील हरमीत कौर बराड़ ने दावा किया कि खालिस्तान समर्थकों ने अलग-अलग नंबरों से मुख्यमंत्री मान की बेटी सीरत को 3 बार कॉल किया और उन्हें गालियां और धमकी दी।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'बच्चों को डरा धमकाकर और गालियां देकर क्या आप खालिस्तान हासिल करना चाहते हो। मुख्यमंत्री मान और उनके बच्चों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है। बेशर्मी की भी सीमा होती है। सिख धर्म ऐसा कुछ नहीं सिखाता। तुम लोग सिख धर्म पर एक धब्बा हो'
जानकारी
खालिस्तान समर्थकों ने पास किया प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बराड़ ने बताया कि अमेरिका के एक गुरुद्वारे में एक प्रस्ताव पास किया गया है, जिसमें खालिस्तानी समर्थकों ने पंजाब में चल रही कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री मान के दोनों बच्चों की घेराबंदी करने की योजना बनाई है।
पुष्टि
अमेरिका में रहती हैं मुख्यमंत्री मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत
मुख्यमंत्री मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ने वकील बराड़ को खालिस्तानियों द्वारा अपनी बेटी सीरत को धमकाने की बात बताई थी। उन्होंने वकील की फेसबुक पोस्ट शेयर कर इस बात की भी पुष्टि की है और लिखा, 'धन्यवाद, मैं वास्तव में आपकी सराहना करती हूं।'
दरअसल, मुख्यमंत्री मान और इंदरप्रीत का कई साल पहले तलाक हो चुका है और वह अपनी 21 साल की बेटी सीरत और 18 साल के बेटे दिलशान के साथ अमेरिका में रहती हैं।
भारतीय दूतावास
सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने किया था हमला
पंजाब में 'वारिस पंजाब दे' संगठन प्रमुख और उसके समर्थकों की खिलाफ कार्रवाई के बाद हाल ही में अमेरिका में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला किया था।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के बाहर लगे पुलिस द्वारा बनाए गए अस्थायी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और परिसर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारियों ने दूतावास की इमारत में दो खालिस्तानी झंडे भी लगा दिये थे, जिन्हें बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा हटा दिया गया।
निंदा
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने की थी हमले की निंदा
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पिछले दिनों भारतीय दूतावास पर हुए हमले की निंदा की थी।
उन्होंने कहा, "हमारे यहां प्रदर्शनों के नाम पर हिंसा कतई स्वीकार्य नहीं है। विएना दायित्वों के अनुरूप मंत्रालय इन मिशनों और इनमें काम करने वाले राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघीय, राज्य एवं स्थानीय कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों के समन्वय से सभी उचित कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"