दिल्ली: AAP और भाजपा के विधायकों ने विधानसभा में रातभर दिया धरना, उपराज्यपाल का इस्तीफा मांगा
आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है और सोमवार को दोनों पार्टियों के विधायक रातभर दिल्ली विधानसभा में धरने पर बैठे रहे। AAP विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ धरना दिया और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनका इस्तीफा मांगा। वहीं भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मांगा।
AAP ने महात्मा गांधी तो भाजपा ने भगत सिंह की प्रतिमा के नीचे दिया धरना
विधानसभा से आई तस्वीरों में AAP विधायकों को महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना देते हुए देखा जा सकता है, वहीं भाजपा विधायकों ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमाओं के नीचे धरना दिया। AAP विधायकों ने धरने के दौरान गाने गाए और नारेबाजी भी की। वे तख्तियां लेकर आए थे जिन पर उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लिखे हुए थे और उनका इस्तीफा मांगा गया था। AAP विधायक सौरभ भारद्वाज तो सूटकेस लेकर धरना देने पहुंचे।
AAP के उपराज्यपाल पर क्या आरोप?
AAP ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना 2016 में जब खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के चेयरमैन थे, तब उन्होंने नोटबंदी के आसपास 1,400 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। आरोप है कि सक्सेना ने KVIC के कर्मचारियों पर दबाव डालकर 1,400 करोड़ रुपये के अपने पुराने नोट बदलवाए थे। AAP के अनुसार, KVIC के कैशियर्स ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भी लिखा था, लेकिन सक्सेना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
AAP की CBI और ED से जांच कराने की मांग, उपराज्यपाल का इस्तीफा मांगा
AAP की मांग है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) मामले की जांच करें क्योंकि ये स्पष्ट रूप से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है। पार्टी ने कहा कि जांच पूरी होने तक सक्सेना को उपराज्यपाल के पद से बर्खास्त कर दिया जाए या वो इस्तीफा दे दें। AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि जब AAP के मंत्रियों और विधायकों की जांच हो सकती है तो उपराज्यपाल की जांच क्यों नहीं हो सकती।
भाजपा ने किया उपराज्यपाल का बचाव
मामले में उपराज्यपाल का बचाव करते हुए भाजपा ने कहा कि AAP शराब नीति और स्कूल बनाने में हुए भ्रष्टाचार के सवालों का जवाब देने से बचने के लिए मुद्दा भटका रही है। उसने कहा कि उपराज्यपाल से बदला लेने के लिए AAP नेता उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा में उनकी नहीं सुनी जा रही है, इसलिए उनकी पार्टी के विधायकों को धरने पर बैठना पड़ा।
उपराज्यपाल की सिफारिश पर ही हो रही है सिसोदिया के खिलाफ जांच
बता दें कि उपराज्यपाल सक्सेना की सिफारिश पर ही नई शराब नीति में कथित अनियमितता के मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच हो रही है। CBI ने मामले में सिसोदिया के घर पर छापा भी मारा था। इस छापे के बाद से ही उपराज्यपाल AAP के निशाने पर हैं और उसने उन पर सरकार के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया है। उपराज्यपाल ने स्कूलों में कमरे बनाने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में भी रिपोर्ट मांगी है।