दिल्ली: महिला आयोग की अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं, छेड़छाड़ के बाद सड़क पर घसीटा गया
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ और उन्हें लगभग 15 मीटर तक सड़क पर घसीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गुरुवार सुबह लगभग 3 बजे तब हुई जब मालीवाल रियलिटी चेक के लिए दिल्ली की सड़कों पर निकली हुई थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर से देश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रात 3:11 बजे AIIMS के पास हुई घटना
मालीवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरुवार सुबह वह AIIMS के पास महिलाओं की सुरक्षा का रियलिटी चेक करने निकली थीं और इस दौरान कुछ दूरी पर उनकी टीम भी मौजूद थी। तभी लगभग 3:11 बजे नशे में धुत हरीश चंद्र नामक आरोपी अपने बलेनो कार से उनके पास आया और उन पर कार के अंदर बैठने का दबाव डालने लगा। मालीवाल के मना करने पर हरीश चला गया, लेकिन फिर यू-टर्न लेकर वापस उनके पास आ गया।
वापस लौटकर आरोपी ने मालीवाल को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की
मालीवाल के अनुसार, वापस लौटकर हरीश ने उन्हें जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने खिड़की से उसे पकड़ लिया। इसी दौरान हरीश ने खिड़की का शीशा ऊपर कर दिया, जिससे मालीवाल का हाथ खिड़की में ही फंस गया। इसके बाद हरीश ने गाड़ी भगा दी और लगभग 15 मीटर तक मालीवाल को घसीटा। मालीवाल जैसे-तैसे अपना हाथ निकाल कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहीं।
पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और 47 वर्षीय हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने कहा कि आरोपी और पीड़िता दोनों का मेडिकल कर लिया गया है।
जब महिला आयोग की अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं तो सोच लीजिए- मालीवाल
घटना पर ट्वीट करते हुए मालीवाल ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, 'कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का निरीक्षण कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।'
घटना ने दिलाई सुल्तानपुरी हादसे की याद
मालीवाल के साथ ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब सुल्तानपुरी हादसे के कारण दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। 1 जनवरी को सुबह अंधेरे में हुई इस घटना में 20 वर्षीय अंजलि की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर में अंजलि का पैर गाड़ी में ही फंस गया और कार सवार उसे 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए, जिससे उसकी मौत हो गई।