स्वाति मालीवाल ने FIR में अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर क्या-क्या आरोप लगाए?
आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में कथित मारपीट मामले में FIR दर्ज की गई है। अब इस FIR की जानकारी सामने आई है। इसमें स्वाति ने कहा कि केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 बार थप्पड़ मारे और बार-बार उनके पेट में लातें मारी गईं। स्वाति ने कहा कि इस दौरान उनकी शर्ट के बटन भी खुल गए।
क्या बोलीं स्वाति?
स्वाति ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास गई थीं, इस दौरान पूरी घटना हुई। स्वाति ने कहा, "बिभव कमरे में घुसे और बिना किसी भी उकसावे के मुझ पर चिल्लाने लगा और यहां तक कि मुझे गालियां भी देने लगा। मैं अचानक से स्तब्ध रह गई। मैंने उससे कहा कि वह मुझसे इस तरह बात करना बंद करे। उसने मुझे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। उसने मुझे कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारा, मैं चिल्लाती रही।"
बिभव ने छाती, पेट और निचले हिस्से पर लातें मारीं- स्वाति
स्वाति ने कहा, "वो फिर मुझ पर झपटा और बेरहमी से पिटाई करने लगा। मेरी शर्ट खींच दी। शर्ट के बटन खुल गए। उसने मेरा सिर पकड़ा और टेबल पर मार दिया। मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी और उसे अपने पैरों से दूर धकेल रही थी, पर वो नहीं माना। उसने अपने पैरों से मेरे सीने, पेट और कमर के निचले हिस्से पर लात मारकर हमला किया। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था।"
स्वाति ने कहा- बिभव ने दी धमकी
स्वाति ने कहा, "मैं कोशिश कर रही थी कि किसी तरह से बाहर निकल जाऊं। फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई। मेरा चश्मा नीचे गिर गया था। इस हमले से मैं भयानक सदमे में थी। मैंने 112 नंबर पर फोन किया और घटना की सूचना दी। बिभव ने मुझे धमकी देते हुए कहा- कर ले जो तुझे जो करना है, तू हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। ऐसी जगह गाड़ देंगे किसी को भी पता नहीं चलेगा।"
घटना वाले दिन का वीडियो भी आया सामने
घटना वाले दिन का एक कथित वीडियो भी सामने आया है, जो मुख्यमंत्री आवास का बताया जा रहा है। वीडियो में स्वाति को कुछ कर्मचारी बाहर जाने को कहते हैं। इस दौरान स्वाति कहती हैं, "आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी। मैं SHO सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले। जो होगा यहीं होगा। मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी।"
वीडियो पर आई स्वाति की प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद स्वाति ने लिखा, 'हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी है। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, बिना संदर्भ के वीडियो चलाकर, इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा।'
क्या है मामला?
दरअसल, 13 मई को दिल्ली पुलिस के पास एक फोन आया था। फोन लगाने वाले ने कहा कि उसके साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट की गई है। इसके कुछ समय बाद स्वाति पुलिस स्टेशन पहुंची, लेकिन बिना शिकायत किए वापस चली गईं। इसके अगले दिन AAP सांसद संजय सिंह ने स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी हुई। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने घटना का संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हुई।