शीतलहर के साथ अब बारिश भी देगी झटका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पहाड़ी राज्यों में गिरते तापमान के कारण उत्तर भारत समेत देशभर में सर्दी का कहर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्दी की दोहरी मार पड़ने वाली है। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ देश के कई राज्यों में बारिश और घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते 31 दिसंबर तक भीषण ठंड पड़ने के आसार बने हुए हैं। तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना है।
कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे उत्तर और उत्तर-पश्चिम राज्यों में मौसम बिगड़ेगा। इस कारण 26 दिसंबर को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से भारी बारिश होने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी।
इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा
26 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर चलने के साथ सुबह-शाम घना कोहरा छा सकता है। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आज से चिल्लई-कलां की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत 40 दिन भयंकर ठंड पड़ेगी। इस दौरान बर्फबारी देखने को मिलेगी। श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां, पहलगाम गुलमर्ग, कश्मीर घाटी में तापमान माइनस 10 डिग्री के नीचे ही रहेगा। उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा है दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है और आगे भी यह गिरावट जारी रहेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हुई है। आज भी राजधानी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री रहने का अनुमान है। यहां आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 414 दर्ज किया गया। 26 दिसंबर को यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।