
दिल्ली से शिलांग जा रहे स्पाइसजेट के विमान से टकराया पक्षी, पटना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
क्या है खबर?
दिल्ली से मेघालय के शिलांग जा रही स्पाइसजेट के विमान को सोमवार सुबह आपातकालीन स्थिति में पटना हवाई अड्डे पर उतारा गया।
स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 2950 को हवा में एक पक्षी के टकराने के बाद पटना में उतारा गया। पक्षी के टकराने से विमान में हड़कंप मच गया।
विमान के पायलट ने आपातकालीन सूचना देने के बाद विमान को सुरक्षित उतारा। विमान में 80 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हादसा
विमान की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हुए
पटना हवाई अड्डे के निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण सुबह 8:52 बजे विमान को उतारा गया है। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
घटना के समय विमान काफी ऊंचाई पर था और उसी समय पक्षी के टकराने पर पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा की।
बताया जा रहा है कि पक्षी विमान के पायलय की विंडशील्ड से टकराया था, जिससे खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद पटना हवाई अड्डे पर खड़े यात्री
Bihar: A Delhi-Shillong flight (SG2950) made an emergency landing in Patna due to a bird strike that damaged the front windshield. The flight had 80 passengers, all of whom are safe
— IANS (@ians_india) December 9, 2024
Outside visuals from the airport show the incident pic.twitter.com/TB6Rr5JAqw