
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों पर फारूक अब्दुल्ला का बोले- यहां ये सब होता रहेगा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों प्रवासी और कश्मीर लोगों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने चिंता जताई है।
उन्होंने कहा, "इस रियासत में ये सब होता रहेगा और आप जानते हैं कि ये सब कहां से आते हैं। यह तब तक नहीं बंद होगा, जब तक इस मुसीबत से निकलने का कोई रास्ता नहीं निकलेगा। मैं 30 सालों से ये सब देख रहा हूं कि निर्दोष मारे जा रहे हैं।"
बयान
आगे क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, "हम पाकिस्तान का हिस्सा बनने वाले नहीं हैं, तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारे भविष्य को बर्बाद करने के लिए और गरीबी को बढ़ाने के लिए? इसके बजाय उन्हें अपने देश को देखना चाहिए और उसे बेहतर बनाना चाहिए। वे खुद बर्बाद हो रहे हैं और हमें भी बर्बाद कर रहे हैं। हम कहते हैं कि कोई और रास्ता ढूंढे और दोस्ती बढ़ाएं, वरना भविष्य खराब होगा।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
#WATCH श्रीनगर: JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बारामूला आतंकी हमले पर कहा, "इस रियासत में ऐसा होता रहेगा। जब तक इस समस्या से निकलने का रास्ता नहीं निकलेगा, तब तक यह नहीं रुकेगा। मैं 30 साल से देख रहा हूं कि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं,… pic.twitter.com/BAVdnIndvy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024