
बिश्नोई मंदिर के पीठाधीश्वर बोले- सलमान खान की 2 करोड़ की कार सुरक्षा की गारंटी नहीं
क्या है खबर?
राजस्थान के बीकानेर में स्थित मुक्ति धाम मुकाम (बिश्नोई मंदिर) के पीठाधीश्वेर रामानंदजी महाराज ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान को जान से मारने की धमकी पर कहा, "जान बचाने के लिए हर आदमी कोशिश करता है, लेकिन जैसा परमात्मा ने लिखा होगा, वही होगा। जान बचेगी कि नहीं बचेगी। सलमान ने जान बचाने के लिए 2 करोड़ की कार खरीदी, लेकिन कार की मोहर सुरक्षा की गारंटी नहीं होती।"
बयान
आगे क्या बोले रामानंदजी
रामानंदजी महाराज ने आगे कहा, "लॉरेंस ने कभी नहीं कहा कि उससे माफ़ी मांगो, वह तो कह रहा है कि मुक्ति धाम मुकाम जाओ और वहां के पूरे समुदाय से माफी मांगो। सलीम खान झूठ बोल रहा है। उसके बेटे ने लोगों को कुचला, उसके बेटे ने हिरण को मारा और उसके बेटे को सज़ा हुई। उसे अपराधी कैसे नहीं माना जा सकता? हमें बाबा सिद्दीकी से कोई मतलब नहीं है, सलमान पहले भी डरता था। यह नई बात नहीं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले मुक्ति धाम मुकाम के पीठाधीश्वेर
Watch: Ramanand Ji Maharaj, Peethadeeshwar Mukti Dham Mukam, says, '...Salman has bought a car worth two crores to save his life, a stamp on the car doesn’t guarantee safety. Lawrence never said Apologize to him, He is saying to go to Mukti Dham Mukam and apologize to the whole… pic.twitter.com/RlZJzbxTNl
— IANS (@ians_india) October 22, 2024
विवाद
क्या है सलमान खान और बिश्नोई समाज का मामला?
सलमान पर आरोप है कि उन्होंने 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था।
शिकायत पर 4 अलग-अलग मामले दर्ज हुए, जिसकी सुनवाई जोधपुर कोर्ट और हाई कोर्ट में चली। जोधपुर कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया, जिसके बाद से लॉरेंस बिश्नोई उनको धमकी दे रहा है।
बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजनीय मानता है, वह सलमान से माफी मांगने को कह रहा है।