LOADING...
गुजरात: बोटाद में बाढ़ के तेज बहाव में कार नदी में बही, 4 की मौत
गुजरात के बोटाद में पानी के तेज बहाव में कार नदी में बही (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@crpfindia)

गुजरात: बोटाद में बाढ़ के तेज बहाव में कार नदी में बही, 4 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2025
01:22 pm

क्या है खबर?

गुजरात के बोटाद जिले में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिससे एक ईको कार पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बह गई। हादसा लाठीदार से संगावदर गांव जाने वाली सड़क पर हुआ। घटना के समय ईको कार में 9 यात्री सवार थे, जो पानी में बह गए। अभी तक पुलिस ने 2 यात्रियों को बचाया है, जबकि 4 की मौत हो गई है। 3 यात्री लापता हैं।

हादसा

बचाव टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में समस्या हुई

शहर में हो रही तेज बारिश की वजह से जिले में कई नदियां और नाले उफान पर हैं। सड़कों पर पानी भर गया है और गांव तक का संपर्क मार्ग कट गया है। NDRF छठी बटालियन के टीम कमांडर इंस्पेक्टर विनय कुमार भाटी ने बताया कि उनकी टीम राजकोट में तैनात थी, जिनको बोटाद पहुंचना था, लेकिन सड़क अवरूद्ध होने से समस्या हुई। जिला प्रशासन की मदद से टीम घटनास्थल पर पहुंचकर अभियान शुरू कर पाई।

ट्विटर पोस्ट

यात्रियों को खोजने का अभियान जारी है