
एयर इंडिया की दिल्ली-वियना उड़ान अचानक 900 फीट नीचे आया, यात्रियों की सांसे थमी
क्या है खबर?
गुजरात के अहमदाबाद में जब 12 जून को एयर इंडिया के AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरा देश स्तब्ध था, तब उसके 2 दिन बाद एक और हादसा होते-होते बचा था। न्यूज18 के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे से वियना जा रहा एयर इंडिया का AI-187 विमान बीच हवा में तकनीकी खराबी के कारण 900 फीट नीचे आ गया था, जिससे यात्रियों की सांसे थम गई थीं। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और विमान सुरक्षित वियना उतारा।
घटना
क्या है पूरा मामला?
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, विमान ने 14 जून को सुबह 2:56 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उस समय दिल्ली में तेज तूफान चल रहा था और मौसम की स्थिति खराब थी। उड़ान भरने के कुछ मिनट के बाद विमान अचानक लगभग 900 फीट नीचे आ गया, जिससे एयर इंडिया के यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं। पायलट ने समय पर कार्रवाई की, जिससे यात्रियों की जान बच गई।
जांच
DGCA ने जांच के आदेश दिए, ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया
घटना की सूचना मिलने पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जांच पूरी होने तक पायलट के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयर इंडिया का कहना है कि पायलट की रिपोर्ट मिलने के बाद, मामले की जानकारी DGCA को दी गई, जिसके बाद विमान के रिकॉर्डर से डाटा प्राप्त होने के बाद, आगे की जांच शुरू की गई है, जांच के नतीजे आने तक पायलटों को रोस्टर से हटाया गया है।
हादसा
अहमदाबाद हादसे में गई थी 275 की जान
गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 एयर इंडिया AI-171 उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे के समय विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 242 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिसमें सीट नंबर 11A पर बैठे सिर्फ एक यात्री की जान बची। इसके अलावा जमीन पर 30 नागरिकों की जान गई थी।