
फिर होने लगी तापमान में बढ़ोतरी, बारिश-अंधड़ के बावजूद सताएगी गर्मी
क्या है खबर?
पश्चिमी विक्षोभ और मानसून पूर्व की गतिविधियों के कारण पिछले कुछ दिनों से चल रहा राहत का दौर अब खत्म हो गया है। आज से फिर भीषण गर्मी शुरू होगी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कई राज्यों में 1-2 दिन में ही तापमान 40 डिग्री के पार जाएगा। इस दौरान तेज धूप भी परेशान करेगी, जबकि कुछ जगह लू चलने की संभावना है।
दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
गर्मी
यहां लू के थपेड़े करेंगे परेशान
उत्तर प्रदेश में आज पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवा (20-30 किमी/घंटा) राहत दे सकती है, जबकि पूर्वी इलाकों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान में 11-12 मई को 25 जिलों में बारिश तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
बिहार में लू की स्थिति रहेगी और अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री के बीच रह सकता है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी का प्रकोप रहेगा।
बारिश
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश और उमस का असर देखने को मिलेगा।
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है।
दूसरी तरफ गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है। केरल और तमिलनाडु में मौसम गर्म और उमस भरा बना रहेगा।
पहाड़ी राज्य
पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में आज हल्की बारिश होने के साथ 30-40 किमी/घंटा की गति से हवा चलने की संभावना है। यहां 20 जून के आस-पास दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंच सकता है।
उत्तराखंड में आज से बारिश कुछ कम हो सकती है, लेकिन आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। चारधाम यात्रा वाले मार्ग पर भी हल्की बारिश और बादलों का असर दिखेगा।
जम्मू-कश्मीर में भी आज कुछ जगह बारिश होने का पूर्वानुमान है।
आहत
राजधानी में बढ़ने लगी गर्मी
दिल्ली NCR में आज मौसम गर्म और शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवा (15-25 किमी/घंटा) चलने की संभावना है, जो गर्मी से राहत दे सकती है।
इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने का अनुमान है।
हवा में नमी का स्तर मध्यम रहने से उमस भी सताएगी। 14 से 17 मई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।