
नोएडा: डे-केयर कर्मचारी ने 15 महीने की बच्ची को दी प्रताड़ना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के ब्लिप्पी डे-केयर सेंटर में महिला कर्मचारी द्वारा एक 15 महीने की बच्ची को पीटने और काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना की CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह मामले में लापरवाही बरतने को लेकर डे-केयर सेंटर के प्रमुख को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वीडियो
वीडियो में सामने आई महिला कर्मचारी की प्रताड़ना
डे-केयर सेंटर की CCTV फुटेज में महिला बच्ची को गोद में लिए घूम रही है और 2-3 बार जमीन पर गिराती भी नजर आती है। उसके बच्ची की पीठ पर मारते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में उसे बच्ची के पैर पर काटते हुए भी दिखाया गया है। बाद में बच्ची की तस्वीरों में काटने के निशान और अन्य घाव दिखाई दिए। इस फुटेज के आधार पर सेक्टर 142 थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें CCTV फुटेज
#NOIDA DAY CARE में मासूम बच्ची के साथ मेड ने करी दरिंदगी
— PRIYA RANA (@priyarana3101) August 11, 2025
15 महीने की मासूम को को मेड ने दांतो से काटा
बच्ची को मेड ने पटक दिया
पूरी घटना डे-केयर के CCTV में कैद हो गई
पैरेंट्स की शिकायत की आरोपी गिरफ्तार
सेक्टर-137 स्थित पारस टेरिया सोसायटी स्थित प्ले स्कूल की घटना… pic.twitter.com/zG5WmNsd6d
खुलासा
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि यह घटना 4 अगस्त की है। बच्ची की मां उसे डे-केयर से घर लाई तो बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची के कपड़े बदलते समय मां ने उसकी दोनों जांघों पर गोल निशान देखे। इसके बाद वह बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई, जिन्होंने बताया कि ये निशान इंसानों के काटने जैसे थे। इसके बाद माता-पिता ने डे-केयर की CCTV फुटेज देखी तो महिला कर्मचारी की प्रताड़ना सामने आ गई।