LOADING...
दिल्ली के मेयर चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी आम आदमी पार्टी, भाजपा को मिलेगा मौका
दिल्ली में मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी

दिल्ली के मेयर चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी आम आदमी पार्टी, भाजपा को मिलेगा मौका

लेखन गजेंद्र
Apr 21, 2025
12:02 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा फैसला लेते हुए अब दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव से भी अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बताया, "हमने तय किया है कि इस बार मेयर के चुनाव में हम पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। भाजपा को अपना मेयर खुद चुनना चाहिए, भाजपा को अपनी स्टैंडिंग कमेटी बनानी चाहिए और सरकार चलानी चाहिए।"

फैसला

पार्टी ने क्यों लिया यह फैसला?

भारद्वाज ने बताया कि भाजपा ने पहले भी नगर निगम का चुनाव रुकवाया था और परिसीमन के दौरान वार्डों में काफी गड़बड़ी की थी। उन्होंने कहा कि परिसीमन के दौरान भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन फिर भी भाजपा चुनाव हार गई, अब भाजपा पार्षद निगम बैठकों में हंगामा करते हैं। भारद्वार ने कहा कि इसी के मद्देनजर पार्टी का फैसला है कि वह मेयर चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी, भाजपा की 3 इंजन की सरकार इसे चलाए और दिल्ली वालों को दिखाए।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी AAP

जानकारी

भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे

AAP भले ही मेयर चुनाव से पीछे हट गई हो, लेकिन दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। मेयर के लिए सरदार राजा इकबाल सिंह और उपमेयर के लिए जय भगवान यादव उम्मीदवार हैं। हालांकि, अब ये निर्विरोध जीत जाएंगे।