
देश में आज भी अंधड़-बारिश और ओलावृष्टि की आफत, अगले सप्ताह से तेवर दिखाएगी गर्मी
क्या है खबर?
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं के कारण अभी तक गर्मी से राहत मिली हुई है। आज भी कई हिस्सों में बारिश और अंधड़ का अलर्ट जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले सप्ताह 24 मार्च को मौसम बिगड़ने के बाद ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में इजाफा होगा, जिससे भीषण गर्मी की शुरुआत होगी।
आइये जानते हैं देशभर में आज मौसम कैसा रहेगा।
गर्मी
आज कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
दिल्ली पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने और तेज हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। शनिवार (22 मार्च) को यहां न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था।
आज यहां बादलों की आवाजाही के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
इसके बाद 25-26 मार्च को मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री तक और न्यूनतम 16-19 डिग्री तक जा सकता है।
गर्मी
उत्तर प्रदेश में कब से शुरू होगी भीषण गर्मी?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार दोपहर बाद बारिश और तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया। आज (23 मार्च) को मौसम साफ रहने से गर्मी बढ़ सकती है।
बिहार में भी शनिवार को कई जगह आंशिक रूप से बादल छाए रहे और कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली है।
आज प्रदेश के 12 जिलों में बादल छाए रहने के साथ बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
अलर्ट
राजस्थान में इस दिन बिगड़ेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार को राजस्थान के अजमेर, जैसलमेर और जोधपुर में बूंदाबांदी हुई, जबकि तेज हवाओं ने सर्दी का अहसास करा दिया।
IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
हिमालयी क्षेत्र में 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ेगा। इससे राज्य में फिर से बारिश, आंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है।
अंधड़-बारिश
इन राज्यों में अंधड़-बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान सामान्य बना रहेगा।
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आंधी, बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।
इससे अगले 2 दिनों में तापमान 3-4 डिग्री तक गिर सकता है। इसी प्रकार तेलंगाना में 24 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।