Page Loader
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश बनी काल, आसमानी बिजली से 47 की मौत
उत्तर प्रदेश और बिहार में आसमानी बिजली से 50 से अधिक मौत

उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश बनी काल, आसमानी बिजली से 47 की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 11, 2025
10:36 am

क्या है खबर?

देश के कई राज्यों में गुरुवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बीच आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत हो गई है। इनमें सबसे अधिक मौत बिहार और उत्तर प्रदेश में हुई है। उत्तर प्रदेश और बिहार में आकाशीय बिजली की वजह से करीब 47 लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकारों ने मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। बारिश से गेहूं की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

बारिश

बिहार में 25 की मौत

बिहार में आसमानी बिजली से सबसे अधिक मौत हुई। यहां लोगों की जान गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, नालंदा में 18, सीवान में 2, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में 1-1 मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दावा है कि मृतकों की संख्या 50 से अधिक है। उन्होंने प्रभावित किसानों को भी मुआवजा देने की मांग की।

मौत

उत्तर प्रदेश में 22 की जान गई

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 22 लोगों की जान आसमानी बिजली से गई है, जिसमें फतेहपुर और आजमगढ़ में 3-3. फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में 1-1 मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का आदेश दिया है और फसलों का आकलन करने को कहा है। झारखंड में भी कुछ मौतों की सूचना है।