
छत्तीसगढ़: रायपुर में मिनी ट्रक और ट्रैलर की टक्कर; 13 की मौत, शव टुकड़ों में बंटे
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाहरी इलाके में रविवार को मिनी ट्रक और मालवाहक ट्रैलर की भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक घायल हैं।
हादसा तड़के 5 बजे रायपुर-बलोदा बाजार हाईवे पर खरोरा क्षेत्र में सारागांव के पास हुई है। मृतकों में 10 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं, जिसमें एक 6 महीने का बच्चा है।
हादसा इतना जोरदार था कि कुछ शव टुकड़ों में बंट गए।
हादसा
टोल से बचने के चक्कर में हुआ हादसा
रायपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चटौद गांव के कुछ लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए थे, वे रविवार रात को कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि मालवाहक ट्रैलर झारखंड का है, जो टोल नाके से बचने के लिए दूसरा रास्ता पकड़ा था, तभी सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गया।
हादसे के समय मिनी ट्रक में काफी लोग थे।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे घायल
VIDEO | Chhattisgarh: At least 13 people were killed and 12 injured after a mini-truck collided with speeding trailer truck on Raipur Baloda Bazar Road. Visuals from Dr Bhimrao Ambedkar Hospital. #ChhattisgarhNews #RaipurNews
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/jlRmh2X472