
भारी बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव, प्रह्लादपुर में आधी बस डूबी
क्या है खबर?
कल से हो रही भारी बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। शहर में पिछले 24 घंटे में 70 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो 2015 के बाद एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है।
बारिश के कारण आज सुबह कुछ जगहों पर बसें पानी में डूब गईं या फंस गईं, वहीं अन्य जगहों पर कारों की ये दुर्दशा हुई।
गुरूग्राम में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली है।
ट्रैफिक
जलभराव के कारण सुस्त पड़ी ट्रैफिक की रफ्तार, कारें फंसी
भारी बारिश के कारण दिल्ली में आज सुबह कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। होली फैमिली अस्पताल और जामिया यूनिवर्सिटी के बीचे की सड़क पर जलभराव के कारण कई कारें फंस गईं।
प्रगति मैदान और ITO समेत कई जगहों पर भी पानी भरने के कारण ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई और वाहन पानी में चलते हुए नजर आए। कई जगहों पर पेड़ों के गिरने की तस्वीरें भी आई हैं।
बस
प्रह्लादपुर में पानी में आधी डूबी बस
प्रह्लादपुर में तो इतना पानी भर गया कि एक अंडरपास के नीचे लगभग आधी बस डूब गई। एक स्थानीय इम्तियाज अहमद ने इस पर कहा, "हम फरीदाबाद जा रहे थे। अब हम कहीं भी नहीं जा सकते। इससे हमें कई समस्याएं हुई हैं। ये समस्या 25 साल से चल रही है।"
प्रह्लादपुर के अलावा एयरपोर्ट के पास स्थिति महिपालपुर के एक अंडरपास में भी एक बस पानी में आधी डूब गई।
ट्विटर पोस्ट
प्रह्लादपुर में बस फंसी
#WATCH | A bus gets stuck in Delhi's Prahladpur due to waterlogging following incessant rainfall.
— ANI (@ANI) July 19, 2021
"We were going to Faridabad. Now we are unable to go anywhere. This has caused us many problems. This problem has been going on for 25 years," says a local, Imtiyaaz Ahmad. pic.twitter.com/Jz7UkY4Wi4
डाटा
अभी भी छाए हुए हैं बादल, बारिश का अनुमान
दिल्ली के आसमानों में अभी भी बादल छाए हुए हैं और बारिश से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों तक बारिश, बादलों की गरज और बिजली कड़कना जारी रह सकता है।
गुरूग्राम
गुरूग्राम में भी कई जगहों पर जलभराव
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरूग्राम में भी रात को हुई बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया।
जिन जगहों पर जलभराव हुआ है, उनमें इफको चौक, हीरो होंडा चौक, सिग्नेचर टॉवर, गलेरिया मार्केट रेड लाइट, कन्हाई चौक, वजीराबाद चौक, हिमगिरी चौक, शीतला माता मंदिर रोड और हुडा सिटी सेंटर के आसपास के इलाके शामिल हैं।
मेदांता अंडरपास में भी पानी भर गया है और इसे ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है।
मानसून
उत्तर भारत में देरी से पहुंचा है मानसून
बता दें कि हाल ही में उत्तर भारत में मानसून का आगमन हुआ है और यहां के कई इलाकों में बीते दो दिन से बारिश हो रही है।
पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून के समय से पहले की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ये काफी देरी से पहुंचा है और इस दौरान लोगों को गर्मी की भीषण लहर का सामना करना पड़ा है।
अब बारिश ने लोगों को इस गर्मी से राहत प्रदान की है।