
व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, दिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन
क्या है खबर?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।
इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवारी हमले की निंदा की और निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
इतना ही नहीं उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का पूरा समर्थन करने की भी बात कही।
बता दें की इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
बयान
पुतिन ने प्रधानमंत्री माेदी से क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, 'रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही है।'
जायसवाल ने कहा, 'पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।'
प्रतिबद्धता
रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जताई प्रतिबद्धता
जायसवाल ने लिखा, 'दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आवश्यक सभी प्रयास करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।'
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने द्वितीय विश्व युद्ध की विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आधिकारिक न्यौता भी दिया।
निमंत्रण
पुतिन ने स्वीकार किया प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण को राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार कर लिया है और वह इस साल के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आएंगे।
इसी तरह भारत ने भी द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित विजय दिवस समारोह में भाग लेने की पुष्टि की है।
भारत से प्रधानमंत्री मोदी का प्रतिनिधित्व करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस जाएंगे।
अपील
विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की थी खास अपील
इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बातचीत कर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई थी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है।
इस बीच रूसी विदेश मंत्री ने दोनों देशों से संयम बरतने, किसी भी तरह की उग्रता से पहले कूटनीतिक बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने की अपील की थी।
हमला
कैसे हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 4 आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। यह हमला उस समय हुआ, जब पर्यटक आनंद ले रहे थे।
इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिससे पूरा देश स्तब्ध है। भारत ही नहीं, विदेशों में इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की गई है।
यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।