Page Loader
एलन मस्क इस साल आएंगे भारत, मोदी से बातचीत को बताया सम्मान 
एलन मस्क इस साल भारत का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं (तस्वीर: एक्स/@Asianexus)

एलन मस्क इस साल आएंगे भारत, मोदी से बातचीत को बताया सम्मान 

Apr 19, 2025
04:35 pm

क्या है खबर?

टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस साल भारत के दौरे पर आएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए एक पोस्ट पर इसकी जानकारी दी। अरबपति ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं!" दाेनों के बीच 18 अप्रैल को तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

बातचीत 

बातचीत में मोदी ने क्या कहा?

18 अप्रैल को हुई चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, " एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे।" उन्होंने आगे लिखा, "हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

ट्विटर पोस्ट

मस्क ने क्या यह पोस्ट

कारोबार 

टेस्ला और स्टारलिंक करेंगी भारत में शुरुआत  

यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब मस्क की कंपनी टेस्ला और स्टारलिंक भारतीय बाजार में शुरुआत करने की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्टों के अनुसार, टेस्ला देश में एक कारखाना लगाने के बारे में भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही है। दूसरी तरफ इस साल मार्च में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट की सेवाएं लेने के लिए स्पेस-X के साथ समझौता किया है।