
पहलगाम आतंकी हमला: सरकार ने सर्वदलीय बैठक में मानी सुरक्षा में चूक की बात- सूत्र
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर सरकार ने गुरुवार शाम को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई।
इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा में चूक की बात को स्वीकार करते हुए उसके पता लगाने की बात कही है।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
स्वीकार
कहीं न कहीं चूक हुई है- शाह
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सभी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखा। इसके बाद कई विपक्षी नेताओं ने पूछा कहा कि घटना के समय सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान कहां थे?
इस पर शाह ने कहा, "अगर कुछ भी गलत नहीं होता, तो आज हम यहां क्यों बैठते? कहीं न कहीं चूक हुई है, जिसका हमें पता लगाना होगा। हम विपक्ष को उठाए गए कदमों की जानकारी देकर आश्वस्त करना चाहते हैं।"
सवाल
राहुल ने उठाया सवाल
बैठक में राहुल ने पूछा कि घटना पर सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे।
इस पर शाह ने बताया कि सामान्यत: इस मार्ग को जून में अमरनाथ यात्रा के समय खोला जाता है। इस बार स्थानीय ट्रेवल ऑपरेटर्स ने सरकार को जानकारी दिए बिना पर्यटकों की बुकिंग शुरू कर दी और 20 अप्रैल से वहां पर पर्यटकों को लाना शुरू कर दिया। इस जानकारी के अभाव में वहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की गई क्योंकि तैनाती हर साल जून में होती है।
समर्थन
विपक्ष ने दिया सरकार को समर्थन
बैठक के बाद खड़गे ने ANI से कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।"
राहुल ने कहा, "विपक्ष ने सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है। मैं खुद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर जाकर घायलों से मिलूंगा।"
जानकारी
सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी करेंगे श्रीनगर का दौरा
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। शीर्ष सैन्य कमांडर सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जनरल द्विवेदी को जानकारी देंगे और अब तक की कार्रवाई से अवगत कराएंगे।
हमला
कैसे हुआ पहलगाम में आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 4 आतंकवादियों ने गोलीबारी की। यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई।
इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है तथा भारत और विदेशों में इसकी कड़ी निंदा की है।
यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।