व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी, दोनों नेता बातचीत को तैयार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को बधाई दी है। रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, रूस के दक्षिणी शहर सोची में आयोजित वलदाई फोरम में पुतिन ने कहा, "मैं इस अवसर पर ट्रंप को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बनने पर बधाई देता हूं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि हम ऐसे किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के साथ काम करेंगे, जिस पर अमेरिकी जनता भरोसा करती हो।"
डोनाल्ड ट्रंप भी बातचीत को तैयार
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप भी रूस के राष्ट्रपति से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनकी अभी तक पुतिन से बातचीत नहीं हुई है। ट्रंप ने ABC न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें लगता है कि वह बात करेंगे। उन्होंने कहा बुधवार सुबह से करीब 70 विश्व नेताओं से बात हुई है, लेकिन उन्होंने पुतिन से बात नहीं की है। ट्रंप ने व्यंग्यात्मक मुस्कान के साथ दावा किया था कि "वह हैरिस की जीत चाहते हैं।"
एक दिन पहले कहा था ट्रंप के कार्यों के मूल्यांकन की बात
भले रूस की ओर से अभी तक ट्रंप को आधिकारिक तौर पर संदेश पत्र या फोन करके बधाई न दी गई हो, लेकिन पुतिन की घोषणा को ही बधाई माना जा रहा है। राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि ट्रंप को दी गई बधाई को आधिकारिक माना जा सकता है क्योंकि राष्ट्रपति जो कुछ भी कहते हैं, वह निश्चित रूप से आधिकारिक है। इससे पहले रूस ने ट्रंप के कार्यों के मूल्यांकन की बात कही थी।