उत्तर प्रदेश: आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर भीषण दुर्घटना; 10 की मौत, 25 घायल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में घने कोहरे के बीच तीन वाहन आपस में टकराए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
बस में कैंटर ने सामने से मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर कुंदरकी थाना क्षेत्र में हुई। यहां एक निजी बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी और तभी नानपुर पुलिस के पास सामने से आ रहे एक कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कैंटर पलट गया। इसके बाद घने कोहरे के बीच एक तीसरा वाहन बस से आकर टकरा गया और वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर
इस पूरे घटनाक्रम में 10 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का कुंदरकी के सरकारी अस्पताल और जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और पुलिस अधीक्षक अमित आनंद खुद जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर घटनास्थल पर मौजूद हैं और क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात को शुरू किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ओवरटेकिंग का मामला- पुलिस
SSP प्रभाकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "फॉरेंसिक टीम यहां आ गई है और बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है। तीन वाहन एक-दूसरे से टकराए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये ओवरटेकिंग का मामला है।"
मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000-50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देेने का ऐलान भी किया है। जिला प्रशासन से घायलों को घायलों को अच्छा इलाज प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बंगाल में भी घने कोहरे के कारण हुई थी भीषण दुर्घटना
इससे पहले 19-20 जनवरी की रात पश्चिम बंगाल में भी घने कोहरे के कारण एक भीषण दुर्घटना हुई थी और इस दुर्घटना में 13 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी थी, वहीं 18 लोग घायल हुए थे। मामले में घने कोहरे के कारण पत्थरों से लदे एक ट्रक की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई थी, जिससे ट्रक डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ पहुंच गया। दूसरी तरफ दो वाहन ट्रक से आ टकराए और पत्थर इन वाहनों के ऊपर गिर पड़े।