कलाकारों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इन फिल्मों की शूटिंग हुई बाधित
क्या है खबर?
देश सहित मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों का असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है।
हाल में कई बॉलीवुड कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका प्रोजेक्ट बाधित हुआ है। इससे कई फिल्मों की शूटिंग को रोकना पड़ा है।
'मिस्टर लेले' के विक्की कौशल व भूमि पेडनेकर, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की आलिया भट्ट और 'राम सेतु' के लीड कलाकार अक्षय कुमार के कोरोना की चेपट में आने के बाद इन फिल्मों की शूटिंग को बंद करना पड़ा है।
जानकारी
दो सप्ताह बाद शुरू हो सकती है 'मिस्टर लेले' की शूटिंग
सोमवार को विक्की और भूमि ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
'मिस्टर लेले' में ये दोनों कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इन दोनों कलाकारों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।
हाल में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी। मेकर्स लीड कलाकारों के स्वस्थ होने का इंतजार कर रहे हैं। दो सप्ताह बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
सूचना
आलिया और संजय के संक्रमित होने के बाद रुकी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग
कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री आलिया कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। इसके बाद एहतियातन 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को रोका गया था।
अभी आलिया होम क्वारंटाइन में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख रही हैं।
इससे पहले फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ी थी।
संजय ने अपने होम क्वारंटाइन की अवधि को पूरा करने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था।
जानकारी
अक्षय सहित उनके 45 क्रू-मेंबर्स के संक्रमित होने के बाद 'राम सेतु' का प्रोजेक्ट बाधित
रविवार को अभिनेता अक्षय इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद एहितयातन अक्षय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अक्षय अभी अपनी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग में व्यस्त थे। अक्षय के साथ उनकी फिल्म के 45 क्रू-मेंबर्स को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
इसके बाद 'राम सेतु' की शूटिंग को बंद करना पड़ा है। फिल्म का हिस्सा रहीं जैकलीन फर्नांडीज ने एहितयातन खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
कोरोना संक्रमण
हाल में कई कलाकार हुए हैं कोरोना संक्रमित
हाल में अभिनेता गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। आमिर खान और आर माधवन को हाल में इस वायरस से संक्रमित पाया गया है।
'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा था।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन और सिद्धांत चतुर्वेदी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। अभिनेत्री तारा सुतारिया को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था।
कोरोना वायरस
मुंबई सहित देश में कोरोना के कारण बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 96,000 नए मामले सामने आए हैं और 440 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।
हाल के दिनों में पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संकेत साफ तौर पर देखने को मिल रहे हैं।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 47,288 लोगों को संक्रमित पाया गया है। राज्य में संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण हालात बिगड़ रहे हैं।