तिरुपति मंदिर के पास 2.26 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति, कई देशों की GDP से ज्यादा
आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति मंदिर के ट्रस्ट ने शनिवार को श्वेत पत्र जारी किया और मंदिर की संपत्ति का ऐलान किया है। इसके अनुसार, मंदिर के पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में 10.3 टन सोना और लगभग 16,000 करोड़ रुपये की नकदी जमा है। 1933 में स्थापना के बाद यह पहली बार है, जब इस मंदिर की संपत्ति की घोषणा की गई है। देश के सबसे अमीर मंदिरों में इस मंदिर को गिना जाता है।
मंदिर के पास कुल 2.26 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति
तिरुपति मंदिर के ट्रस्ट ने बताया कि बैंकों में जमा सोने की कीमत 5,300 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं अगर कुल संपत्ति की बात की जाए तो यह 2.26 लाख करोड़ रुपये है। TTD के एक अधिकारी ने बताया कि 2019 में मंदिर का अलग-अलग बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट 13,025 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 15,938 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले तीन साल में यह निवेश लगभग 2,900 करोड़ रुपये बढ़ा है।
2.5 टन के बेशकीमती गहने
ट्रस्ट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 2019 तक मंदिर के पास करीब 7,400 टन सोना था। बाकी सोना पिछले तीन सालों में आया है। मंदिर के पास करीब 2.5 टन के बेशकीमती गहने भी हैं। वहीं मंदिर के पास देशभर में 7,123 एकड़ जमीन पर फैली 960 संपत्तियां हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 86,000 करोड़ रुपये है। बता दें कि मंदिर के पास यह संपत्ति व्यक्तियों, कंपनियों और संस्थानों की तरफ से मिले चढ़ावे से आती है।
विदेशों में मंदिर बनाने पर हो रहा विचार
पिछले पांच महीनो से मंदिर में आने वाला दान बढ़ रहा है और बीते छह महीने में ही 700 करोड़ रुपये का चंदा मिल चुका है। अधिकारियों ने बताया कि 2004-14 के बीच मंदिर की 113 संपत्तियों को बेचा गया था, लेकिन उसके बाद से कोई संपत्ति नहीं बेची गई है। अब ट्रस्ट अमेरिका और दूसरे देशों के अलावा देश में भी नए मंदिर बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
इन देशों की GDP से ज्यादा है मंदिर की संप्तित
तिरुपति मंदिर की संपत्ति कई देशों की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) से ज्यादा है। इन देशों में भूटान, ग्रीनलैंड, अंडोरा, जिबूती, फिजी, मालदीव्स, बारबडोस, आइसलैंड, जिम्बॉब्वे, साइप्रस, एंटीगा एंड बारबुडा, सेंट लूशिया, सेशेल्स, गुयाम, मोनाको, बरमूडा, गुयाना, ताजिकिस्तान, कोसोवा, मारीशस, दक्षिणी सूडान, नामीबिया, मोलदोवा, निकारगुआ, मंगोलिया, मोजाम्बिक, बोत्सवाना, डॉमिनिका, सेंट किट्स एंड नेविस, , मालटा, वेस्ट बैंक एंड गाजा, माली, अफगानिस्तान, हैती आदि शामिल हैं। तिरुपति मंदिर में इन देशों की GDP से ज्यादा पैसा है।