राम मंदिर उद्घाटन: ड्रोन से स्नाइपर तक, अयोध्या में सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं?
अयोध्या में आज राम मंदिर का उद्घाटन होना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश-दुनिया से कई गणमान्य लोग शहर में मौजूद रहेंगे। रामनगरी में सोमवार को VVIP मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित के लिए बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है। आइए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पर एक नजर डालते हैं।
येलो और रेड जोन में बांटा गया है शहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अयोध्या में सभी प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा के लिए कंटीले तार लगाए गए हैं और VVIP मूवमेंट के लिए सुरक्षा बल इन तारों का इस्तेमाल करते हैं। समारोह के मद्देनजर शहर को येलो जोन और रेड जोन में बांटा गया है और चप्पे-चप्पे पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से युक्त 10,000 CCTV कैमरों और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा शहर में 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं।
AI युक्त ड्रोन से की जा रही है निगरानी
उत्तर प्रदेश पुलिस के निदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक ऐतिहासिक आयोजन है और इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, AI युक्त ड्रोन पूरे अयोध्या जिले की निगरानी कर रहे हैं और इनमें कुछ एंटी-माइन ड्रोन भी शामिल हैं, जो जमीन के अंदर छिपाए गए विस्फोटकों आदि का पता लगा सकते हैं। यहां बम निरोधक दस्ते की टीमें भी तैनात हैं।
स्नाइपर और NDRF की टीमें भी तैनात
राम मंदिर और इसके आसपास छतों और महत्वपूर्ण स्थानों पर स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर और कार्यक्रम स्थल पर सादे कपड़ों में तैनात इंटेलिजेंस ब्यूरो और अनुसंधान एवं विश्लेषण विंग (RAW) के जुड़े कर्मी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हमलों जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कई टीमों को भी तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री का क्या रहेगा कार्यक्रम?
आज सुबह 10:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचे और सुबह 10:55 बजे राम मंदिर परिसर पहुंचे। सुबह 11-12 बजे के बीच प्रधानमंत्री राम मंदिर परिसर का दौरा कर सकेंगे। दोपहर 12:05 के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा और प्रधानमंत्री मोदी अनुष्ठान की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वह करीब 7,000 लोगों की एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।