Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी बोले- 22 जनवरी को भगवान राम हमें दर्शन देंगे
प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने पर खुद को भाग्यशाली बताया

प्रधानमंत्री मोदी बोले- 22 जनवरी को भगवान राम हमें दर्शन देंगे

लेखन गजेंद्र
Jan 15, 2024
03:01 pm

क्या है खबर?

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM JANMAN) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित कर कही। उन्होंने कहा, "कुछ दिनों बाद 22 जनवरी को भगवान राम भी हमें अपने भव्य मंदिर में दर्शन देंगे।"

संबोधन

प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अयोध्या में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। मैंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान भी शुरू किया है। भगवान राम माता शबरी के बिना संभव नहीं हैं। जब आपने मुझे इतना बड़ा दायित्व दिया है तो मैंने भी 11 दिन के अनुष्ठान का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि अयोध्या में दिवाली मन रही है और आदिवासी भाई-बहनों को घर मिल रहा है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए कार्यक्रम में क्या बोले प्रधानमंत्री