राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं जाएंगे शरद पवार, जानें क्या कारण बताया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार शामिल नहीं होंगे। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखकर इसका कारण बताया है।
पवार ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को निमंत्रण के लिए आभार जताते हुए लिखा, "मर्यादा पुरुषोत्तम राम भारत के साथ विश्व में करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक हैं। समारोह को लेकर राम भक्तों में उत्सुकता है और लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।"
पत्र
पवार ने क्या बताया कारण?
पवार ने लिखा, "उनके जरिए ऐतिहासिक समारोह का आनंद उन तक पहुंचेगा। 22 जनवरी को समारोह के समापन के बाद ही रामलला के दर्शन सहजता और आराम के साथ करने के लिए जा सकेंगे। मेरा अयोध्या आने का कार्यक्रम है, उस समय श्रद्धा के साथ रामलला के दर्शन करूंगा। तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका होगा।"
बता दें कि INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस के अलावा कई पार्टियों के प्रमुख नेता उद्घाटन में नहीं जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
पवार का पत्र
शरद पवार ने 22 तारीख़ की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का जवाब दिया है।विपक्ष चाहे तो शरद पवार से बहुत कुछ सीख सकता है।आप भी पढ़िए इस चिट्ठी को। pic.twitter.com/OwobWWL9cZ
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) January 17, 2024