Page Loader
उत्तर प्रदेश: पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर को अपने साथ ले गई ATS, जांच शुरू
सीमा हैदर के मामले में उत्तर प्रदेश ATS ने जांच शुरू की (तस्वीर: ट्विटर/@raviagrawal3)

उत्तर प्रदेश: पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर को अपने साथ ले गई ATS, जांच शुरू

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2023
05:28 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने पाकिस्तान से अवैध घुसपैठ कर भारत आईं सीमा हैदर के मामले में जांच शुरू हो गई है। सोमवार को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UPATS) की टीम हैदर को अपने साथ ले गई। हैदर को ग्रेटर नोएडा स्थित सचिन के घर से उठाया गया है। हालांकि, उन्हें कहां ले जाया गया है, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। मामले में नोएडा और गाजियाबाद पुलिस भी जांच कर रही हैं।

जांच

सीमा के रिश्तेदार पाकिस्तानी सेना में?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPATS सीमा हैदर से संबंधित 2 पहलुओं पर जांच कर रही है। पहला, उसकी जान को खतरा और दूसरा, जासूसी की आशंका। हिंदुस्तान के मुताबिक, खुफिया विभाग को शक है कि सीमा के चाचा पाकिस्तान सेना में सूबेदार हैं और भाई पाकिस्तानी सैनिक है। हैदर के पहचान पत्रों की जांच भी की जा रही है। बता दें कि गौ रक्षा हिंदू दल ने हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की धमकी दी है।