अयोध्या जाने वाली उड़ानों की बुकिंग में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 3 गुना बढ़ा किराया
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अयोध्या जाने वाली उड़ानों में बुकिंग 150 प्रतिशत तक बढ़ गई है। यही नहीं, अगर आप 22 जनवरी के आसपास अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 3 गुना तक ज्यादा किराया चुकाना पड़ सकता है।
दिल्ली और मुंबई से 3 गुना हुआ फ्लाइट किराया
फिलहाल इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली और मुंबई से अयोध्या के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है। 20-21 जनवरी के लिए दिल्ली-अयोध्या और मुंबई-अयोध्या रूट पर हवाई किराया लगभग 16,000 से 20,000 रुपये तक है, जबकि इस रूट का औसत किराया 3,500 से 4,000 रुपये के बीच था। इंडिगो ने 10 जनवरी से ही दिल्ली से अयोध्या की उड़ान की शुरुआत की है। पहले ही दिन इसमें 165 यात्रियों ने सफर किया था।
150 प्रतिशत तक बढ़ी विमानों की बुकिंग
ईजमायट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच एक जनवरी से 21 और 23 जनवरी के लिए अयोध्या की बुकिंग में 150 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा, उड़ानों के बारे में जानकारी पता करने वाले ग्राहकों की संख्या भी 70 प्रतिशत बढ़ी है। होटलों की बुकिंग में भी पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अयोध्या के सभी होटल 70-80 प्रतिशत तक बुक
समारोह से पहले अयोध्या के होटल भी लगभग पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर होटलों में 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। कुछ चुनिंदा होटलों में एक रात का किराया 70,000 रुपये तक पहुंच गया है। भारी बुकिंग और ज्यादा किराए को देखते हुए लोग केवल एक दिन ही रुकना पसंद कर रहे हैं। इस बीच लखनऊ और प्रयागराज की होटलों में भी बुकिंग में बढ़ोतरी हुई है।
समारोह के लिए अयोध्या तैयार
अयोध्या में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं, अभिनेताओं और प्रसिद्ध शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है। आयोजन के लिए अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है। करीब 25,000 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। हालांकि, आयोजन को लेकर विवाद भी हो रहा है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इसे राजनीतिक बताते हुए समारोह में सम्मिलित होने से इनकार कर दिया है।