
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में आया नाम
क्या है खबर?
माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील विजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विशेष कार्य बल (STF) की मदद से लखनऊ के हयात होटल से विजय को गिरफ्तार किया है।
आज विजय को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। विजय पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है।
लोकेशन
विजय पर उमेश की लोकेशन हमलावरों को देने का आरोप
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए पुलिस ने कहा कि वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने STF की मदद उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया है। विजय को खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
विजय पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने और उसकी लोकेशन देने का आरोप है। विजय जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से लगातार संपर्क में थे।
ऑडियो
कारोबारी को धमकाने का ऑडियो हुआ था वायरल
कुछ महीने पहले कथित तौर पर विजय का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे प्लायवुड कारोबारी को धमका रहे थे। तब आरोप लगा था कि विजय ने लगभग 1.20 लाख की प्लायवुड उधार ली थी और जब कारोबारी ने पैसे मागंने के लिए फोन किया तो उसे धमकाया।
विजय ने कारोबारी से अतीक के नाम पर 3 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। इस मामले में कारोबारी ने विजय के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी।
अतीक
अतीक के बेहद करीबी हैं विजय
विजय को अतीक और उनके परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। कई मामलों में उन्होंने अतीक और उनके परिवार के लोगों के मुकदमे लड़े हैं।
अतीक और अशरफ की हत्या का मामला भी विजय ही देख रहे थे। कहा जाता है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जेल में बंद अतीक का जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें वे विजय से ही बात कर रहे थे। विजय करीब 10 सालों से वकालत कर रहे हैं।
हत्याकांड
क्या है उमेश पाल हत्याकांड का मामला?
25 फरवरी की शाम प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप अतीक पर लगा। उमेश बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे, जिसमें अतीक मुख्य आरोपी था। इस हमले में उमेश की सुरक्षा में लगे 2 गनर की भी मौत हो गई थी।
बाद में पुलिस ने कई आरोपियों के मकान तोड़े। इस हत्याकांड में अब तक 6 आरोपियों एनकाउंटर और हमलों में मारे जा चुके हैं।