देश में कम हुआ कोरोना का कहर, पिछले सप्ताह मौतों में आई 45 प्रतिशत की गिरावट
देश में कोहराम मचाने वाली कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कोप अब कम होता जा रहा है। पहले जहां संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही थी, वहीं अब मृतकों की संख्या में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है। राहत की बात यह है कि पिछले सप्ताह यानी 14 से 20 जून के बीच देश में मृतकों की संख्या में उससे पिछले सप्ताह की तुलना में 45 प्रतिशत तक की बड़ी कमी देखने को मिली है।
इस तरह से आई मृतकों की संख्या में कमी
देश में मृतकों की संख्या में कमी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 7 से 13 जून के सप्ताह में कुल 25,119 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान पूरे सप्ताह में मौतों का आंकड़ा 3,000 से ऊपर बना हुआ था। इसके बाद 14 से 20 जून के सप्ताह में मृतकों की कुल संख्या 45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,830 पर आ गई है। इस सप्ताह में प्रतिदिन मौतों की संख्या 2,000 से नीचे रही है।
सप्ताह में किस दिन सबसे ज्यादा और सबसे कम रही मृतकों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 7 से 13 जून के सप्ताह में मृतकों की सबसे अधिक संख्या 9 जून को सबसे अधिक रही थी। उस दौरान कुल 6,148 मरीजों की मौत हुई थी। इसी तरह 7 जून को सबसे कम 2,123 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह 14 से 20 जून वाले सप्ताह में 14 जून को सबसे अधिक 2,726 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह 20 जून को सबसे कम 1,422 लोगों की मौत हुई है।
संक्रमितों की संख्या में 29.25 प्रतिशत की कमी
देश में पिछले सप्ताह संक्रमितों की संख्या में भी 29.25 प्रतिशत की कमी आई है। 7 से 13 जून के सप्ताह में देश में प्रतिदिन औसतन 85,776 नए मामलों के साथ कुल 6,00,435 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 14 से 20 जून के सप्ताह में यह संख्या प्रतिदिन औसतन 60,687 के हिसाब से 4,24811 पर पहुंच गई। इस दौरान सबसे बड़ी खास बात यह रही कि पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई है।
सप्ताह में किस दिन सबसे ज्यादा और सबसे कम रही संक्रमितों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार 7 से 13 जून के सप्ताह में मृतकों की सबसे अधिक संख्या 9 जून को सबसे अधिक रही थी। उस दिन कुल 94,052 लोग संक्रमित मिले थे। इसी तरह 13 जून को सबसे कम 70,421 लोग संक्रमित मिले थे। इसी तरह 14 से 20 जून वाले सप्ताह में 16 जून को सबसे अधिक 67,208 लोग संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 20 जून को सबसे कम 53,256 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
देश में रविवार को सामने आए 88 दिनों में सबसे कम संक्रमण के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में संक्रमण के 53,256 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 88 दिनों में सबसे कम हैं। इससे पहले 23 मार्च को 47,262 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह देश के लिए राहत की खबर है।
सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में यह रही है स्थिति
महाराष्ट्र में 7 से 13 जून के सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 10,744 नए मामलों के हिसाब से कुल 75,211 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 14 से 20 जून के सप्ताह में इसमें 25.38 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और कुल 56,126 नए मामले दर्ज किए गए। इसी तरह 7 से 13 जून के सप्ताह में यहां कुल 2,352 लोगों की मौत हुई थी, जो पिछले सप्ताह 27.57 प्रतिशत की कमी के साथ 1,706 पर आ गई।
कर्नाटक में यह रही महामारी की स्थिति
महामारी से दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में 7 से 13 जून तक प्रतिदिन औसतन 10,905 नए मामलों के हिसाब से कुल 76,337 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद पिछले सप्ताह में इसमें 46.88 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और कुल 41,319 नए मामले दर्ज किए गए। इसी तरह 7 से 13 जून के सप्ताह में यहां कुल 1,333 लोगों की मौत हुई थी, जो पिछले सप्ताह 27.24 प्रतिशत की कमी के साथ 970 पर आ गई।
केरल में भी आई संक्रमण और मृतकों की संख्या में कमी
तीसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल में 7 से 13 जून तक प्रतिदिन औसतन 13,563 नए मामलों के हिसाब से कुल 94,947 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद पिछले सप्ताह में इसमें 14.53 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और कुल 81,155 नए मामले दर्ज किए गए। इसी तरह 7 से 13 जून के सप्ताह में यहां कुल 1,235 लोगों की मौत हुई थी, जो पिछले सप्ताह 28.87 प्रतिशत की कमी के साथ 879 पर आ गई।
तमिलनाडु में भी देखने को मिल रहा है सुधार
चौथे सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में 7 से 13 जून तक प्रतिदिन औसतन 16,647 नए मामलों के हिसाब से कुल 1,16,533 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद पिछले सप्ताह में इसमें 41.49 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और कुल 68,076 नए मामले दर्ज किए गए। इसी तरह 7 से 13 जून के सप्ताह में यहां कुल 2,542 लोगों की मौत हुई थी, जो पिछले सप्ताह 35.10 प्रतिशत की कमी के साथ 1,650 पर आ गई।
देश में 39वें दिन नए मरीजों से अधिक हुए ठीक
देश में रविवार को 39वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 78,190 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसका मतलब है कि 26,356 सक्रिय मामले कम हो गए हैं। देश में अब तक 2,88,44,199 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट करीब 96.36 प्रतिशत पर है। इसी तरह अब तक 39.24 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 28,00,36,898 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 30,39,996 खुराकें लगाई गईं। वैक्सीनेशन की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है।
देश में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 53,256 नए मामले सामने आए और 1,422 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,99,35,221 हो गई है। इनमें से 3,88,135 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 7,02,887 रह गई है। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है और हालात सुधर रहे हैं।