मर्सिडीज ने दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत में लॉन्च की मेबैक GLS 600 4मैटिक

मर्सिडीज के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी आ गई है। कंपनी ने बहुप्रतीक्षित मेबैक GLS 600 4मैटिक को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए जाने वाली मेबैक की पहली लग्जरी SUV है और इसमें स्टैंडर्ड GLS की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं। भारत में इसकी कितनी यूनिट्स बिक्री की जाएंगी, इसका खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है, पर पहले बैच की सभी कारें पहले ही बुक हो चुकी हैं।
मेबैक GLS 600 में 3,135mm व्हीलबेस, ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें सन रूफ और मून रूफ फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सामने की तरफ क्रोम ग्रिल लगा हुआ है। लाइटिंग की बात करें तो इसमें DRLs, LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स और कॉर्नरिंग हेडलैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं। वही, कार में रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ ही पावर विंडोज फीचर भी शामिल है जो इसे मॉडर्न बनाते हैं।
नई GLS 600 में फ्रंट और रियर हीटेड सीटें हैं। साथ ही इसके सभी वेन्टीलेटेड लेदर सीटों के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। फिलहाल इसे चार और पांच-सीटर विकल्पों में पेश किया गया है।
नई GLS 600 में BS6 मानक वाला 3,982cc का पावरफुल V8 इंजन लगा हुआ है, जो 542 bhp की स्पीड पर 730 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 9G-TRONIC ऑटोमेटिक गियर बॉक्स और AWD सिस्टम को जोड़ा गया है जो अतिरिक्त 250nm टॉर्क और 21 bhp आउटपुट प्रदान करता है। यह SUV 6.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, इसकी अधिकतम स्पीड 246kmph है।
सुरक्षा की दृष्टि से यह कार ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर GLS 600 SUV में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
मर्सिडीज-बेंज GLS मेबैक 600 4मैटिक की कीमत 2.43 करोड़ रुपये रखी गई है। इसकी तुलना में भारतीय बाजार में मौजूद मर्सिडीज-बेंज GLE की शुरुआती कीमत 77.24 लाख रुपये और BMW X7 में शुरुआती कीमत 95.90 लाख रुपये हैं।