UGC ने की घोषणा- नए छात्रों का शैक्षणिक सत्र सितंबर से होगा शुरू
COVID-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। परीक्षाओं का आयोजन भी नहीं हो पा रहा है। इसी बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने घोषणा करते हुए बताया है कि कॉलेज के पूराने छात्रों यानी दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को नया शैक्षणिक सत्र 01 अगस्त, 2020 से शुरू किया जाएगा। वहीं नए छात्रों यानी पहले वर्ष के छात्रों का शैक्षणिक वर्ष 01 सितंबर, 2020 से शुरू किया जाएगा। आइए जानें पूरी खबर।
जुलाई में होगी सेमेस्टर परीक्षा
लॉकडाउऩ के कारण परीक्षा न होने से छात्र काफी परेशान थे और छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी काफी तनाव था, लेकिन अब आयोग की इस घोषणा के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों का तनाव काफी कम हो गया होगा। इतना ही नहीं आयोग ने सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन जुलाई, 2020 में केवल गैर-रोकथाम वाले (Non Containment Zones) क्षेत्र में होने की घोषणा की और कहा कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों एक सप्ताह में छह दिन खोले जाएंगे।
PhD छात्रों को छह महीने अधिक करनी होगी पढ़ाई
कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्नातक और पोस्ट ग्रेजुेशन आदि छात्रों के साथ-साथ PhD वाले छात्रों के लिए घोषणा की गई है। आयोग ने PhD के सेशन को छह महीने बढ़ाने की घोषणा की है। PhD के छात्रों को छह महीने का अधिक समय मिला है।
पिछले सेमेस्टर और प्रदर्शन के आधार पर दी जानी चाहिए ग्रेड
बता दें कि UGC के अनुसार COVID-19 के कारण परीक्षा आयोजित करने में परेशानी का सामना करने वाले विश्वविद्यालयों को पिछले सेमेस्टर में आंतरिक मूल्यांकन और प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को ग्रेड देनी चाहिए। उच्च शिक्षा क्षेत्र के नियामक ने प्रावधान किया है कि यदि पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट उपलब्ध नहीं है तो आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 100% मूल्यांकन किया जा सकता है। UGC के इस फैसले से छात्रों को काफी राहत मिली है।
दिए ये अन्य सुझाव
UGC ने अन्य बातों के साथ-साथ यह भी बताया कि विश्वविद्यालयों को ई-कंटेंट/ई-लैब प्रयोग तैयार करना चाहिए और अपनी वेबसाइटों पर अपलोड करना चाहिए। इसके साथ ही मेंटर-मेंटी काउंसलिंग को मजबूत करने के लिए भी कहा गया है।