हैलाकांडी स्कूल में बम धमाके होने के बाद असम-मिजोरम सीमा पर फिर से बढ़ा तनाव
असम-मिजोरम सीमा पर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर चल रहा विवाद अभी पूरी तरह थमा भी नहीं कि शुक्रवार रात को असम के सीमावर्ती हैलाकांडी जिले के कचुरथल में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय पर अज्ञात बदमाशों ने हथगोलों से धमाके कर दिए। हालांकि, इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इसको लेकर दोनों राज्यों की सीमा पर एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
28 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर भड़की थी हिंसा
बता दें गत 28 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और सरकारी वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया था। हिंसा के बीच हुई फायरिंग में असम पुलिस के छह जवानों की भी मौत हो गई थी। इसके बाद से दोनों राज्यों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस हिंसा को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने एक-दूसरे राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों को समन भी जारी किए थे।
क्या है असम और मिजोरम का सीमा विवाद?
असम की बराक घाटी के तीन जिलों कछार, हैलाकंदी और करीमगंज की मिजोरम के तीन जिलों आईजोल, कोलासिब और मामित के साथ 165 किलोमीटर की सीमा मिलती है। इस पूरी सीमा पर पांच जगहों पर विवाद है और यहां समय-समय पर झड़पें होती रहती हैं। हालिया समय में कोसाबिल-कछार सीमा पर विवाद बढ़ गया था और जमीन पर अतिक्रमण हटाने का असम पुलिस का अभियान इसका कारण बना था। लोग जमीन को खाली करना नहीं चाहते थे।
शुक्रवार देर रात हुआ था स्कूल पर हमला
हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक (SP) गौरव उपाध्याय ने बताया कि साहेबमारा प्राथमिक स्कूल सीमा से दो किलोमीटर अंदर स्थित है। यह स्कूल कोरोना महामारी के चलते बंद थी। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने स्कूल पर हथगोले दाग दिए थे। इससे स्कूल की एक तरफ की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान मौके पर किसी के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बढ़ाई इलाके की सुरक्षा
SP गौरव ने बताया कि यह इलाका गुटगुटी पुलिस चौकी के अधीन आता है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि इस घटना से मोहल्ले में किसी भी तरह का डर पैदा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
फरवरी में भी हुआ था स्कूल पर हमला
बता दें कि इस साल फरवरी में भी अज्ञात बदमाशों ने रामनाथपुर पुलिस थाने से 12 किलोमीटर दूर मुलीवाला प्राथमिक स्कूल और कछार जिले की धोलाखाल प्राथमिक स्कूल पर हथगोले बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था। उस हमले के बाद सैकड़ों परिवार डर के मारे इलाके से बाहर निकल गए थे। दरअसल, मिजोरम के लोग इस तरह की घटनाओं को वहां के लोगों में डर पैदा करने के लिए अंजाम देते हैं।