तेलंगाना ने शराब की खपत में गोवा का तोड़ा रिकॉर्ड, रिपोर्ट में खुलासा
तेलंगाना शराब पर खर्च करने के मामले में सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर आ गया है। यह खुलासा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना में हर व्यक्ति हर साल औसतन 1,623 रुपये शराब पर खर्च कर रहा है। इसके बाद आंध्र प्रदेश के लोग दूसरे स्थान पर हैं, जहां प्रति व्यक्ति औसतन 1,306 रुपये सालाना खर्च हो रहे हैं।
2014-15 में गोवा था सबसे आगे
'अल्कोहलिक पेय पदार्थों पर करों से राजस्व जुटाना' शीर्षक वाली रिपोर्ट में 2014-15 से लेकर 2022-23 तक का आंकड़ा दिया गया है, जिसमें पता चला कि तेलंगाना शराब खपत के मामले में गोवा से आगे निकल गया है। 2014-15 में गोवा में 1,415 रुपये प्रति व्यक्ति शराब पर सालाना खर्च कर रहा था, जबकि केरल 1,020 रुपये के साथ दूसरे स्थान पर था। उस समय तेलंगाना 745 रुपये और आंध्र प्रदेश 365 रुपये खर्च कर रहा था।
2017-18 के बाद गोवा में शराब की खपत घटी
गोवा में 2015-16, 2016-17 और 2017-18 में शराब की खपत पूरे देश में सबसे अधिक थी। यह आंकड़ा प्रति व्यक्ति सालाना 2,307 रुपये पहुंच गई थी। 2018-19 में पंजाब ने गोवा को पीछे छोड़ दिया। उस समय पंजाब में 1,533 और हरियाणा में 1,033 रुपये प्रति व्यक्ति शराब पर खर्च हो रहे थे। गोवा में उस साल यह आंकड़ा 1,142 रुपये था। तेलंगाना ने 2015-16 के बाद शराब खपत में रफ्तार पकड़ी है।
कोविड में तेलंगाना में नहीं घटी खपत
कोरोना वायरस के दौरान पूरे देश में शराब की खपत कम हो गई थी, लेकिन तेलंगाना में इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं दिखा। कोविड में लॉकडाउन होने के बाद शराब की बिक्री रोक दी गई थी, लेकिन कुछ समय बाद इसकी बिक्री शुरू करने के आदेश जारी किए गए थे। इस दौरान कई प्रदेशों में प्रति व्यक्ति शराब पर सालाना खपत 1,000 रुपये से कम हो गई थी, जबकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ये 1,000 से ज्यादा थी।