Page Loader
गोवा: AAP प्रमुख अमित पालेकर गिरफ्तार, सबूत नष्ट करने का आरोप
गोवा में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमित पालेकर गिरफ्तार (तस्वीर: X/@AmitPalekar10)

गोवा: AAP प्रमुख अमित पालेकर गिरफ्तार, सबूत नष्ट करने का आरोप

लेखन गजेंद्र
Aug 31, 2023
05:37 pm

क्या है खबर?

गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अमित पालेकर को गुरुवार को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी सड़क दुर्घटना के मामले में सबूत नष्ट करने के आरोप में की गई। उनका वीडियो PTI ने X पर साझा किया है जिसमें वह कह रहे हैं, "यह बिल्कुल गंदी राजनीति है। मेरा इस अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।" उनका कहना है कि उन्हें 2 दिन से धमकी मिल रही हैं और उनकी छवि खराब की जा रही है।

घटना

क्या है मामला?

अगस्त महीने में राजधानी पणजी के पास एक मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचल दिया था, जिसमें सभी की मौत हो गई थी। घटना में इतने ही लोग घायल हुए थे। अमित पर आरोप हैं कि उन्होंने मामले में सबूत नष्ट करने की कोशिश की और दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे चालक को बचाने की कोशिश में पुलिस को गुमराह किया। अपराध शाखा ने अमित पर IPC की धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ्तारी

आरोपी कार चालक पहले ही गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने मर्सिडीज कार चालक व्यवसायी परेश सावरदेकर को 7 अगस्त को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में वाहन चलाया और बानास्टारिम गांव में 5 वाहनों में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि राजधानी से 15 किलोमीटर दूर पोंडा-पणजी राजमार्ग पर हुए हादसे में कार चालक ने 3 कार, 2 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटर में टक्कर मारी थी, जिससे 3 लोगों की मौत हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

देखिए वीडियो