Page Loader
तेलंगाना: हैदराबाद में अंतरधार्मिक जोड़े को भीड़ ने घेरकर पीटा, पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया
तेलंगाना के हैदराबाद में अंतरधार्मिक जोड़े को परेशान करने पर 4 गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/HYDTP)

तेलंगाना: हैदराबाद में अंतरधार्मिक जोड़े को भीड़ ने घेरकर पीटा, पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया

लेखन गजेंद्र
Mar 30, 2024
12:52 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के हैदराबाद में अंतरधार्मिक जोड़े को भीड़ द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपनी गोद में बच्चे को लिए और उसके साथ एक महिला बुर्का पहने खड़ी है। कुछ लोग युवक से उसकी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड दिखाने का दबाव डालते दिख रहे हैं और पीट रहे हैं।

कार्रवाई

पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया

यह घटना सोमवार को चारमीनार के पास घटी थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने काफी तलाश के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वीडियो के साक्ष्य वाले मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। चारमीनार पुलिस उपायुक्त चंद्रशेखर ने बताया कि चारों आरोपियों ने दंपति और उनके बच्चे के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया है। उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

घटना का सामने आया वीडियो